विभिन्न छठ घाटों का किया गया निरीक्षण, सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासनिक कवायद शुरू
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : छठ पूजा को लेकर प्रशासन भी विभिन्न छठ घाटों पर पैनी नजर बनाए हुए है. जिले के परबत्ता प्रखंड के नाश घाट ठुठ्ठी, कुढा घाट मड़ैया, डुमरिया खुर्द गंगा घाट, मथुरापुर खजरैठा घाट, सलारपुर गंगा घाट, भरसों गंगा घाट, लगार गंगा घाट, रूपोहली गंगा घाट, प्रंंखड परिसर पोखर, सीढ़ी गंगा घाट नयागांव, नयागांव गोढ़ियासी, बुढ़ा घाट गोढियासी, कज्जलवन गंगा घाट, अगुआनी गंगा घाट, भगवान गंगा घाट तेमथा, काली घाट तेमथा सहित कुल 16 छठ घाटों पर राजस्व कर्मचारी स्थानीय गोताखोर को तैनात किया गया है. साथ ही इन घाटों निजी नाव का परिचालन भी बंद रहेगा.
परबत्ता के अंचलाधिकारी के द्वारा जारी पत्र के अनुसार सभी घाटों पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से रोशनी की व्यवस्था एवं बैरिकेडिंग करने की बात कही गई है कि. साथ ही घाट पर पटाखे की बिक्री एवं उपयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है.
परबत्ता के प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार, सीओ चंदन कुमार ने बताया कि छठ व्रती को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी और घाटों पर प्रशासन पैनी नजर बनाए हुए है. साथ ही कजज्लवन गंगा घाट को अतिसंवेदनशील एवं अगुआनी गंगा घाट, सीढ़ी घाट नयागांव, काली घाट तेमथा, नाश घाट ठुठ्ठी, लगार गंगा घाट को संवेदनशील घाट घोषित किया गया है. जिस पर प्रशासन की विशेष नजर रहेगी.
परबत्ता के नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी अखिलेश कुमार, नगर पंचायत चैयरमेन प्रतिनिधि रंजीत कुमार साह ने कहा कि नगर पंचायत अंतर्गत रूपौहली गंगा घाट, एवं वैकल्पिक गंगा घाट के एम डी कालेज मैदान परबत्ता मध्य विद्यालय परबत्ता परिसर, प्रखंड परिसर के छठ घाट पर प्रशासन की तरफ से लाइटिंग एवं कपड़ा बदलने के लिए चेंजिंग रूम के साथ सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जाएगी. जिसको लेकर विभिन्न गंगा घाटो़ का प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधियों के द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है.