राजद SCST सेल का जिला सम्मेलन संपन्न, केन्द्र सरकार पर जमकर साधा गया निशाना
लाइव खगड़िया : राष्ट्रीय जनता दल एससीएसटी प्रकोष्ठ का जिला सम्मेलन मंगलवार को बछौता के एक रिसॉर्ट में आयोजित हुआ. जिसका उद्घाटन राजद एससीएसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार उर्फ साधु पासवान, राजद विधायक रामवृक्ष सदा, पूर्व नगर सभापति सह राजद के जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता एससीएसटी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विभीषण कुमार और संचालन जिला उपाध्यक्ष प्रकाश राम ने किया.
मौके पर राजद एससीएसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार उर्फ साधु पासवान ने कहा कि दलित, शोषित-पीड़ित, पिछड़ा समाज एवं दबे-कुचले वर्गों के लोगों का असली हिमायती राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव हैं. जो समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे दलित वर्ग के लोगों को समाज के प्रथम पंक्ति में लाने का काम करते रहे हैं. जिसके कारण ही षडयंत्र कर उन्हें प्रताड़ित करने का काम किया जा रहा है. लेकिन वे कभी नहीं झुके और राजद दलितों के हक और अधिकार की लड़ाई लड़ रही है.
वहीं राजद विधायक रामवृक्ष सदा ने कहा कि केन्द्र की सरकार बाबा साहब अम्बेडकर के बनाये संविधान को नहीं मान रही है. संविधान में शिक्षा और नौकरी में इस वर्ग को आरक्षण दिया गया है. लेकिन केंद्र सरकार से संविधान व लोकतंत्र को खतरा है. जबकि पूर्व नगर सभापति सह राजद जिलाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार विकास का सिर्फ ढिंढोरा पीट रही है. लेकिन सच्चाई कुछ और ही है. विश्व की जानी मानी संस्थाओं के अध्ययन में भारत की स्थिति गरीबी, भुखमरी, कुपोषण आदि क्षेत्रों में दिन प्रतिदिन बद से बदतर होती जा रही है. महंगाई सीमा पर है और भाजप समाज में जाति एवं धर्म के आधार पर नफरत फैलाने की साजिश में लगी हुई है.
कार्यक्रम में राजद के जिला उपाध्यक्ष प्रमोद यादव, रंजीता निषाद, प्रदेश सचिव कुमार रंजन पप्पू, वार्ड पार्षद सह जिला महासचिव पप्पू यादव, जिला प्रवक्ता अजीत सरकार, चंद्रशेखर कुमार, युवा राजद के जिलाध्यक्ष उदय यादव, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बिनोद कुमार, महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रंजू सहनी, शिक्षक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रोफेसर संजय मांझी, स्वक्षकार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजा मलिक, जिला सचिव रंजीत दास, पार्टी के वरिष्ठ नेता गजेंद्र यादव, प्रफुलचंद्र घोष, बिनोद कुमार उर्फ गुग्गु यादव, जिला कोषाध्यक्ष आमिर खान, कार्यालय सचिव सर्वजीत पांडे, खगड़िया प्रखंड अध्यक्ष सुनिल चौरसिया, गोगरी प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार, युवा राजद के जिला मीडिया प्रभारी रौशन कुमार, युवा राजद के जिला सोशल मीडिया प्रभारी विक्की आर्या आदि मौजूद थे.