Breaking News

पुल के नीचे लावारिस हालत में मिली दो माह की नवजात बच्ची

लाइव खगड़िया : जिले के चौथम थाना क्षेत्र के एनएच 107 स्थित करुआमोड़ पुल के नीचे एक दो माह की नवजात बच्ची मिली है. मामले की जानकारी मिलते ही चौथम थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को सुरक्षा के मद्देनजर कब्जे में ले लिया.

मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह जब लोग टहलने निकले तो उन्हें ने पुल के नीचे से किसी बच्चे की रोने की आवाजें सुनाई दी. ऐसे में लोगों ने जब नजदीक जाकर देखा तो दो माह की बच्ची लावारिस हालत में रो रही थी. जिसके बाद यह खबर क्षेत्र में फ़ैल गई और वहां लोगों की भीड़ जुट गई. इस बीच शिक्षक नेता दया नंद रजक ने मामले की सूचना चौथम थाना की पुलिस को दी. जिसके बाद थानाध्यक्ष सत्यव्रत सिंह मौके पर पहुंचे और बच्ची को कब्जे में ले लिया गया. फिर बच्ची को मेडिकल चेकअप के लिए चौथम सीएचसी लाया गया. जिसके उपरांत उसे खगड़िया भेज दिया गया. इधर नवजात बच्ची मिलने को लेकर लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं है.

Check Also

जदयू विधायक के भांजे की गोली मारकर हत्या

जदयू विधायक के भांजे की गोली मारकर हत्या

error: Content is protected !!