Breaking News

जिला खेल महासंघ का प्रशासन पर खिलाड़ियों के चयन में धांधली का आरोप

लाइव खगड़िया : जिला खेल महासंघ के अध्यक्ष रविश चन्द्र ने कला संस्कृति युवा विभाग के मंत्री,छात्र युवा कल्याण विभाग पटना के निदेशक तथा प्रधान सचिव को आवेदन देकर जिला प्रशासन पर जिलास्तरीय विद्यालय खेल-कूद सह चयन प्रतियोगिता में धांधली बरतने का आरोप लगाते हुए मामले की जांच तथा दोषी पर करवाई की मांग की है.महासंघ के अध्यक्ष ने अपने आवेदन में उल्लेख किया है कि जिला प्रसाशन द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिता में राज्य इकाई से संबद्ध रखने वाले विभिन्न खेल संघ के पदाधिकारियों से ना तो सहयोग लिया गया और ना ही सुझाव व शिकायत ही सुनी गई.वहीं जिले के विभिन्न खेल संघ के द्वारा खेल में भाग लेने के लिए भेजे गये खिलाड़ियों के साथ जिला प्रशासन के द्वारा नियुक्त कर्मियों के द्वारा दुर्व्यवहार करने का भी आरोप लगाते हुए कहा गया है कि इनमें कई राष्ट्रीय खिलाड़ी भी शामिल थे.साथ ही जिले के विभिन्न खेल संघ के पदाधिकारियों के साथ भी दुर्व्यवहार करने की बातें भी कही गई है.वहीं चयन प्रतियोगिता में विशेषज्ञ निर्णायक या चयनकर्ता की मौजूदगी नहीं होने का आरोप लगाते हुए कहा गया है कि प्रतियोगिता के लिए ना तो मैदान तैयार किया गया था और ना ही खेल के नियमों का ही पालन किया गया.यहां तक की बैडमिंटन के खेल को 5-5 अंको का कराया गया.जिसके लिए रेफरी भी कबड्डी के खिलाड़ी को बनाया गया.साथ ही प्रतियोगिता के आयोजन को महज खानापूर्ति बताया गया है.इधर इसके विरोध में तीन बार की चैंपियन रही खगड़िया हॉकी टीम को हॉकी संघ ने प्रतियोगिता में भाग लेने नही भेजना का फैसला लिया है.साथ ही जिले के विभिन्न खेल प्रशिक्षकों व संघों के पदाधिकारियों ने किसी भी विधा के राज्य प्रतियोगिता में अपने खिलाड़ियों को नहीं भेजने का फैसला लिया है.

Check Also

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

error: Content is protected !!