खगड़िया की बेटी ने पहले प्रयास में BPSC में लहराया परचम, एसडीएम पद के लिए चयनित
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : बिहार लोक सेवा आयोग ने 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का अंतिम परिणाम शनिवार को जारी कर दिया है और पीटी व मुख्य परीक्षा के बाद 799 परीक्षार्थियों को सफल घोषित किया गया है. इस परीक्षा में जिले के परबत्ता प्रखंड के जोरावरपुर पंचायत के वार्ड नंबर 10 नयागांव शिरोमणि टोला निवासी बिनोद चौधरी एवं सुचिता चौधरी की पुत्री अंकिता चौधरी का नाम टॉप-3 में शामिल है और उन्होंने तीसरा स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है. अंकिता चौधरी का चयन बिहार प्रशासनिक सेवा एसडीएम पद के लिए हुआ है.
अंकिता चौधरी ने बोकारो से मैट्रिक व इंटर करने के बाद बिरसा कृषि विश्वविद्यालय रांची से स्नातक किया है. जिसके बाद उन्होंने एमबीए की डिग्री प्राप्त किया. बाद के दिनों में 6 माह तक अंकिता जीविका के बीपीएम पद पर सुल्तानगंज में कार्यरत रही. मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने पहले प्रयास में ही सफलता अर्जित की है. अंकिता चौधरी स्व भेषधारी चौधरी की पौत्री है. अंकिता के पिता धनबाद जिले के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय खैरक्यारी में शिक्षक पद पर कार्यरत हैं. जबकि उनके भाई आशीष चौधरी जमशेदपुर में सिविल इंजीनियर पद पर कार्यरत हैं.
अंकिता की सफलता से परिजनों के बीच एवं उनके पैतृक गांव में खुशी का माहौल है. उनकी सफलता पर सत्यनारायण चौधरी, मनोज चौधरी, प्रवीण चौधरी, विजय चौधरी, दीपक कुमार, रितेश कुमार चौधरी, मुखिया बालकृष्ण शर्मा उर्फ ललन शर्मा, आलोक कुमार, प्रधानाध्यापक मो रियाजउद्दीन, शिक्षक कवि शायर विकास सोलंकी, कृष्ण कन्हैया, श्रवण राय, गौरव कुमार, सोनू आनंद, अमरजीत, चंदन मिश्रा, रवि शंकर चौधरी, मुकेश कुमार सिंह, अरुण कुमार मिश्र, डॉ अविनाश कुमार राय, जिप सदस्य जयप्रकाश यादव, पूर्व जिला परिषद सदस्य शैलेन्द्र कुमार शैलेश, मुकेश सिंह, अजित कुमार, धीरज कुमार, प्रेम कुमार आदि ने बधाई व्यक्त किया है.