Breaking News

परबत्ता नगर पंचायत में डेंगू के रोकथाम के लिए जल्द शुरू होगा फॉगिंग : मुख्य पार्षद

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता मुख्यालय स्थित नगर पंचायत कार्यालय में बुधवार को सशक्त स्थायी कमिटी की बैठक आयोजित की गई. वहीं कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई. इस क्रम में डेंगू से रोकथाम के लिए फॉगिंग, ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव सहित नगर पंचायत में होने वाले कार्यों की भी समीक्षा की गई. वहीं नगर पंचायत के सभी वार्ड में सड़क और नाले के निर्माण की जिम्मेदारी संबंधित वार्ड पार्षदों को दी गई है.

मौके पर संबोधित करते हुए मुख्य पार्षद अर्चना देवी ने कहा कि सरकारी प्रक्रिया एवं अन्य कार्यों से नगर पंचायत परबत्ता का विकास कार्य अब तक रुका हुआ था. जिसे अब पूर्ण करके नगर पंचायत परबत्ता को वित्तीय प्रभार सौंपा गया है और अब नगर पंचायत के प्रत्येक वार्डों तक विकास की गाड़ी पहुंचेगी. पहले फेज में प्रत्येक वार्ड के मुख्य सड़कों का निर्माण कराया जायेगा. जिसके बाद वार्डों में बारी-बारी से विभिन्न जरूरी योजनाओं का कार्य कराया जायेगा.

बैठक में पंचायत परबत्ता के कार्यपालक सह बीडीओ अखिलेश कुमार, मुख्य पार्षद अर्चना देवी, उप मुख्य पार्षद कविता देवी, केबिनेट सदस्य प्रमिला देवी वार्ड 19, संजो देवी वार्ड 1, उप चेयरमेन कविता देवी, कैबिनेट सदस्य प्रमिला देवी, संजो देवी, ताहसह्बुदीन, प्रधान लिपिक मो. खलील सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

Check Also

खुला कार्तिक मंदिर का पट, मेला आरंभ

खुला कार्तिक मंदिर का पट, मेला आरंभ

error: Content is protected !!