स्नान के दौरान नदी में डूबी दो किशोरी, एक की मौत
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के तेलीहार गांव के समीप गुरुवार की सुबह कोसी नदी में स्नान के दौरान दो किशोरी डूब गई. घटना के बाद दोनों को आनन-फानन में पानी से बाहर निकाला गया. लेकिन एक ने दम दिया. जबकि दूसरे को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया.
बताया जाता है कि दोनों जिउतिया पर्व के नहाय खाय के अवसर पर महिलाओं के साथ कोसी नदी में स्नान करने गई थी. इसी दौरान दोनों कोसी नदी में डूब गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों किशोरियों को नदी से बाहर निकला. लेकिन एक की मौत हो गई. मृतका तेलिहार गांव के वार्ड नंबर 2 निवासी राजकुमार सिंह की पुत्री 15 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी बताई जा रही हैं. जबकि कंजरी पंचायत के वार्ड नंबर 19 निवासी चानो सिंह की पुत्री 13 वर्षीय गुंजन कुमारी को 112 पुलिस पदाधिकारी एएसआई शैलेश कुमार के सहयोग से तत्काल बेलदौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए पहुंचाया गया.
बताया जा रहा है कि मृतक काजल तैरना जानती थी और गुंजन को बचाने के दौरान वे भी गहरे पानी में समा गई. घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर घटना की बेलदौर अंचलाधिकारी सुबोध कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया है कि नियमानुसार मृतक के परिजन को मुआवजे का भुगतान किया जाएगा.https://livekhagaria.in/