Breaking News

2 अक्टूबर को रक्तदान शिविर का होगा आयोजन

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : स्वास्थ्य एवं कल्याण परिवार मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परबत्ता में 2 अक्टूबर को रक्त दान शिविर का आयोजन किया होगा. स्वास्थ्य विभाग लोगों के बीच रक्तदान के लिए जागरूकता अभियान चला रही है. ताकि अधिक से अधिक लोग इसमें भाग ले सकें

उल्लेखनीय है कि रक्तदान को जीवनदान के बराबर माना गया है. इसलिए रक्तदान को महादान का दर्जा दिया गया है. रक्तदान करने से न सिर्फ दूसरों की जिंदगी बचाया जा सकता है, बल्कि यह रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है.

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परबत्ता के चिकित्सा प्रभारी डॉ कशिश ने बताया है कि नगर पंचायत एवं ग्राम पंचायत के मुखिया को चिट्ठी के माध्यम से शिविर में अधिक से अधिक संख्या में लोग शामिल करवाने का अपील किया गया है. साथ ही बताया गया कि यदि दूर-दराज के व्यक्ति एकजुट होकर अधिक संख्या में शिविर में शामिल होना चाहते हैं तो उनके लिए वाहन भी मुहैया कराया जाएगा. रक्तदान करने वाले को एक कार्ड एवं मोबाइल में ओटीपी प्राप्त होगा. जिसे सुरक्षित रखना है, ताकि जब जरूरत होगी तो उन्हें किसी भी अस्पताल में पहली प्राथमिकता दी जाएगी. वहीं उन्होंने कहा कि ‌ब्लड डोनेशन का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इससे हार्ट हेल्दी रहता है. जो लोग रक्त दान करते रहते हैं उन्हें दिल की बीमारियां और स्ट्रोक का खतरा कम रहता है. ब्लड में आयरन अधिक होने पर हार्ट हेल्थ पर असर पड़ता है. जबकि रक्त दान करने से आयरन की मात्रा बैलेंस रहती है. समय-समय पर रक्तदान करते रहने से शरीर में आयरन बैलेंस रहता है और इससे कई तरह के कैंसर के खतरे को कम किया जा सकता है. रक्त दान करने से कैंसर का जोखिम कम होता है. ब्लड डोनेशन से वजन कम होता है और ज्यादा कैलोरी बर्न होती हैं. ब्लड डोनेट करने के बाद रेड ब्लड सेल्स का लेवल कुछ महीने में बराबर हो जाता है. साथ में हेल्दी डाइट और एक्सरसाइज करने से मोटापा तेजी से कम होता है. डॉक्टर्स का कहना है कि एक स्वस्थ व्यक्ति को हर 6 महीने में ब्लड डोनेट करना चाहिए. इसके पीछे वजह यह है कि शरीर में 90 से 120 दिन के अंदर रेड ब्लड सेल्स अपने आप डेड हो जाती हैं और नई सेल्स बनती हैं. यही वजह है कि डॉक्टर हर 6 महीने पर रक्त दान करने की सलाह देते हैं.

Check Also

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

error: Content is protected !!