2 अक्टूबर को रक्तदान शिविर का होगा आयोजन
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : स्वास्थ्य एवं कल्याण परिवार मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परबत्ता में 2 अक्टूबर को रक्त दान शिविर का आयोजन किया होगा. स्वास्थ्य विभाग लोगों के बीच रक्तदान के लिए जागरूकता अभियान चला रही है. ताकि अधिक से अधिक लोग इसमें भाग ले सकें
उल्लेखनीय है कि रक्तदान को जीवनदान के बराबर माना गया है. इसलिए रक्तदान को महादान का दर्जा दिया गया है. रक्तदान करने से न सिर्फ दूसरों की जिंदगी बचाया जा सकता है, बल्कि यह रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है.