जयंती पर याद किए गए पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री
लाइव खगड़िया : शहर के बलुआही स्थित अम्बेडकर भवन के सभागार में अम्बेडकर भवन निर्माण समिति तथा अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति कर्मचारी संघ के तत्वावधान में पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री की 109वीं जयंती पर एक समारोह का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता सेवा निवृत अंचलाधिकारी सत्यनारायण पासवान एवं मंच संचालन अम्बेडकर भवन निर्माण समिति के मीडिया प्रभारी व जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने किया. वहीं दिवंगत नेता के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया और श्रद्धांजलि दी गई.
मौके पर अम्बेडकर भवन निर्माण समिति के जिला अध्यक्ष सह कांग्रेस जिला अध्यक्ष कुमार भानू प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान ने संबोधित करते हुए कहा कि भोला पासवान शास्त्री सार्वजनिक और सांसारिक जीवन में रहते हुए भी व्यक्तिगत स्वार्थ से परे इंसान थे. उनके बताये रास्ते पर चलकर ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है. इस अवसर पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना’ शिक्षा विभाग) निशीथ प्रणीत सिंह, संरक्षक रामलखन प्रसाद पासवान, जदयू प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, पंच सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष किरणदेव यादव, सचिव चन्द्रशेखर मंडल. प्रधानाध्यापक बालकिशोर पासवान आदि ने दिवंगत नेता के संसदीय जीवन को अत्यंत ही गौरवपूर्ण बताते हुए कहा कि वे वास्तव में सादगी और सच्चाई के प्रतिमूर्ती थे और उनका राजनीतिक व व्यक्तिगत जीवन पारदर्शी रहा. वहीं वक्ताओं ने स्व. भोला पासवान शास्त्री के नाम पर विद्यालय, शहर के मुख्य चौक, पथ का नाम रखने के साथ-साथ शहर के प्रमुख चौक पर उनका आदमकद प्रतिमा स्थापित कराने तथा अम्बेडकर भवन की सुरक्षा और विकास पर बल दिया.
मौके पर सेवा निवृत शिक्षक सुखनन्दन पासवान, सूर्यनारायण पासवान, सेवा निवृत्त शिक्षक शनिचर सदा, सेवा निवृत्त शिक्षक सुभाष चन्द्र पासवान, सेवा निवृत प्रधान सहायक रेणू कुमारी, राजकुमार गुप्ता, रतन शर्मा, राजीव कुमार उर्फ गुड्डू, सेवा निवृत शिक्षक सुभाष पासवान, रामसुचित पासवान, विभूति वर्मा, मनोज कुशवाहा आदि उपस्थित थे.