Breaking News

राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला सम्मलेन को लेकर बैठक का आयोजन

लाइव खगड़िया : राजद के कृष्णापुरी बलुआही स्थित जिला कार्यालय में सोमवार को पार्टी के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के बैठक का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पूर्व नगर सभापति सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव एवं अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव भी उपस्थिति थे. बैठक का आयोजन 03 अक्टूबर को होने वाले अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला सम्मलेन को लेकर की गई थी. जिसकी अध्यक्षता अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजेश मंडल और संचालन जिला प्रधान महासचिव नंदलाल मंडल ने किया.

वहीं राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव शम्भू सहनी ने कहा कि 03 अक्टूबर 2023 को परबत्ता प्रखंड के मथुरापुर नयावास में अति पिछड़ा प्रकोष्ठ का जिला सम्मलेन किया जायेगा. जिसे सफल बनाने को लेकर आज आवश्यक बैठक की गई है. जिला सम्मलेन में अति पिछड़ा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष अरविंद सहनी और पूर्व मंत्री वृषण पटेल जी शामिल होंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि अति पिछड़ा प्रकोष्ठ का सम्मेलन पूरे बिहार में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव एवं राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के निर्देश पर किया जा रहा है. वहीं उन्होंने कहा कि केंद की भाजपा सरकार अति पिछड़ा, पिछड़ा एवं अनुसूचित जाति को नौकरी एवं शिक्षा में मिलने वाली आरक्षण को समाप्त करने की साजिश कर रही है और बीजेपी सरकार से लोकतंत्र और संविधान को खतरा है.

इस अवसर पर पूर्व नगर सभापति सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला सम्मेलन के माध्यम से अति पिछड़ा वर्ग को जागरूक किया जायेगा. संविधान में जो आरक्षण अति पिछड़ा वर्ग के लोगों को समाज के मुख्यधारा में लाने के लिए दिया जा रहा है, उसे समाप्त करने की षडयंत्र की जा रही है. इस बात को बिहार सहित पूरे देश को समझना पड़ेगा, नहीं तो केंद्र में बैठी बीजेपी की सरकार आरक्षण को समाप्त कर देगी.

बैठक के दौरान राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजेश मंडल ने प्रकोष्ठ का विस्तार करते हुए गणेश शर्मा को जिला उपाध्यक्ष, सिकन्दर कुमार को जिला महासचिव, मुरारी मुणि को कोषाध्यक्ष, वकील शर्मा को सदर प्रखंड अध्यक्ष, गुलशन कुमार शर्मा को परबत्ता प्रखंड अध्यक्ष, राजेन्द्र कुमार को गोगरी प्रखंड प्रधान महासचिव, दिवाकर कुमार को परबत्ता प्रखंड प्रधान महासचिव मनोनीत कर सभी को मनोयन पत्र सौंपा.

मौके पर राजद के जिला प्रवक्ता चंद्रशेखर कुमार, कार्यालय सचिव सर्वजीत पांडे, कोषाध्यक्ष आमिर खान, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष रोहित कुमार, रामसकल शर्मा, शत्रुधन गुप्ता आदि मौजूद थे.

Check Also

नप चुनाव में हलचल मचाने के बाद मनीष की नजर विस चुनाव पर, थामेंगे PK का हाथ

नप चुनाव में हलचल मचाने के बाद मनीष की नजर विस चुनाव पर, थामेंगे PK का हाथ

error: Content is protected !!