Breaking News

विशेष परामर्शदात्री समिति की बैठक में विभिन्न योजनाओं के प्रगति की हुई समीक्षा

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : सांसद चौधारी महबूब अली कैसर की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला स्तरीय विशेष परामर्शदात्री समिति (डी.एल.सी.सी./डी.एल.आर.ए.सी. एवम डीएमसी) की बैठक समाहरणालय के सभागार में आयोजित हुई. इस अवसर पर विधायक पन्ना लाल पटेल, डीडीसी संतोष कुमार, प्रभारी पदाधिकारी (बैंकिग शाखा) सह महाप्रबंधक (जिला उद्योग केंद्र) विजय कुमार, आरबीआई के सहायक महा प्रबंधक राजेश बरुआ, अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक सोनू कुमार, निदेशक आर सेठी, अरविन्द कुमार पासवान, डीपीएम (जीविका) विनय कुमार सहित विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि मौजूद थे. वहीं जिले की साख जमा अनुपात में वृद्धि पर सांसद ने सबंधितों को बधाई दी.

बैठक के दौरान सांसद ने जिले के बैंकों के सीडी रेशियो एवं एनुअल क्रेडिट प्लान (एसीपी) की स्थिति, किसान क्रेडिट योजना (केसीसी), प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना एवं अन्य मामलों की समीक्षा की तथा सभी बैंक प्रतिनिधियों को निर्देशित करते हुए कहा कि यदि कोई व्यक्ति बैंकिंग सुविधाओं से लाभान्वित होने को इच्छुक हैं तथा यदि वो पात्रता को पूरा करते हैं तो उन्हें पर्याप्त सहयोग उपलब्ध कराएं. वहीं उन्होंने बैंकों को वित्तीय समावेशन का महत्वपूर्ण जरिया बताते हुए कहा कि बैंक न सिर्फ समाज के निर्माण में सहायक है बल्कि अपनी वित्तीय गतिविधियों से नागरिकों के आर्थिक-सामाजिक सशक्तिकरण में प्रभावी भूमिका अदा कर सकता है. साथ ही उन्होंने बैठक में मौजूद बैंकों के प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को प्राथमिकता में रखते हुए आवेदकों को उनकी पात्रता के अनुरूप ससमय ऋण उपलब्ध कराने का प्रयास करें.

बैठक के दौरान सांसद ने जिले के विभिन्न बैंकों की सीडी रेशियो की समीक्षा की. इस दौरान अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक के द्वारा बताया गया कि जून 2023 तिमाही के दौरान जिला का सीडी रेशियो 63.32 प्रतिशत है, जो कि राज्य के सीडी रेशियो 51.22 प्रतिशत से अधिक है. जिला पूरे बिहार में 14वें स्थान पर है. सांसद ने इस उपलब्धि पर जिले के सभी बैंकों की सराहना की. हालांकि इस अवधि के दौरान जिले के कुछ ऐसे भी बैंक हैं, जिनका सीडी रेशियो 40 प्रतिशत से नीचे रहा है. ऐसे में पंजाब नेशनल बैंक व इंडियन बैंक के प्रतिनिधियों को अपने प्रदर्शन में सुधार लाने का निर्देश दिया गया तथा अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक को निर्देशित करते हुए कहा गया कि संबंधित बैंक के जिला समन्वयक के साथ इन बैंकों के कमतर प्रदर्शन के कारणों की समीक्षा करें तथा इन बैंकों में ऋण योजनाओं से संबद्ध लंबित आवेदनों का अविलंब निष्पादन करना सुनिश्चित करें.

मौके पर एनुअल क्रेडिट प्लान (एसीपी) की स्थिति की भी समीक्षा की गई. इस दौरान अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक द्वारा बताया गया कि जिले में जून 2023 तिमाही अवधि का कुल एसीपी एचीवमेंट 19 प्रतिशत है, जो पिछली वित्तीय वर्ष की अपेक्षा अधिक है. वहीं सभी बैंकर्स को मार्च में शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने को निर्देशित किया गया.

वहीं प्रधानमंत्री रोजगार गांरटी योजना की समीक्षा के दौरान बताया गया कि कुल लक्ष्य 224 के विरूद्ध अब तक 62 व्यक्तियों को स्वीकृति प्रदान की गई है, जो लक्ष्य का लगभग 31 प्रतिशत है. उप विकास आयुक्त ने इस योजना को रोजगार मे वृद्धि के उद्येश्य से महत्वपूर्ण बताते हुए उपलब्धि पर जिले के सभी बैंकों को सहयोग के लिए सराहना की एवं लंबित आवेदनों को ससमय निष्पादित करने का निर्देश दिया. साथ ही सितंबर माह के अंत तक स्वीकृति का लक्ष्य हासिल करने और जल्द से जल्द राशी को रिलीज़ करने को कहा गया.

वहीं बताया गया कि PMFME योजना के तहत भी जिले के बैंको के द्वारा अभी तक 52 आवेदनों पर लोन दिया गया है. इस योजना का लक्ष्य 164 है. जिसे सितंबर में पूरा करने को कहा गया.

बैठक के दौरान किसान क्रेडिट कार्ड योजना (केसीसी पशुपालक) की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि जून 2023 तिमाही के दौरान इस योजना का लापशभ कुल 804 लोगो को मिला है. जिसकी प्रतिशत अच्छी नहीं है. वहीं सभी बैंकों को अस्वीकृत आवेदन को रीजन के साथ वापस करने को कहा गया. इस दौरान बैंक वार समीक्षा के क्रम में उप विकास आयुक्त ने कमतर प्रदर्शन करने वाले बैंको के प्रति खेद प्रकट किया तथा योजना में प्रगति लाने हेतु गंभीरता से कार्य करने का निर्देश दिया.

इस क्रम में प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना, अटल पेंशन योजना, क्षेत्र विकास योजना के तहत डेयरी, मत्सय पालन, पोल्ट्री के साथ-साथ शिक्षा एवं आवास योजना, जीविका से संबंधित एसएचजी एवं जेएलजी, पीएमईजीपी, मुद्रा आदि योजना की भी समीक्षा की गई तथा आवश्यक प्रगति लाने का निर्देश दिया गया. गौरतलब है भारत सरकार के निर्देशानुसार जिले के सभी पंचायत में विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है और सभी बैंक के जिला समन्वयक को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने शाखा प्रबंधक को निर्देश दे कि निर्धारित तिथि एवं निर्धारित पंचायत में कैंप का आयोजन करें और अधिक से अधिक ग्राहकों का खाता खोले व सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में एनरोलमेंट करवाएं.

बैठक मे सभी 18 वर्ष के आयु के लोगों को बैंकिंग से जोड़ने का निर्देश दिया गया. जबकि आरबीआई के प्रतिनिधि ने सभी खाता धारियों को डिजिटेल प्लेटफार्म से जोड़ने को कहा. बैठक में जिले का प्रतिनिधित्व छात्रा अनन्या कुमारी एवं छात्र आदित्य कुमार (नयागांव परबत्ता स्कूल) ने किया. दोनों भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा आयोजित वित्तीय साक्षरता क्विज प्रतियोगिता के पूर्वी जोन में प्रथम रहे थे. जिन्हें सम्मानित किया गया. साथ ही 13 सितंबर को आयोजित नेशनल राउंड के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी गई.

बैठक मे जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, आईएफडी के प्रतिनिधि, केवीके के प्रतिनिधि, निदेशक हॉर्टिकल्चर आदि उपस्थित थे.

Check Also

पूर्व विधायक राम बहादुर आजाद की जयंती पर ‘समाजवादी पुस्तकालय’ का उद्घाटन

पूर्व विधायक राम बहादुर आजाद की जयंती पर 'समाजवादी पुस्तकालय' का उद्घाटन

error: Content is protected !!