Breaking News

24 को LJPR की बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट संकल्प यात्रा, की गई तैयारियों की समीक्षा

लाइव खगड़िया : लोजपा (रा) के जिला कार्यालय में सोमवार को एक बैठक का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश महासचिव सह जिला प्रभारी दुर्गेश सिंह एवं जिला अध्यक्ष शिवराज यादव भी उपस्थित थे. वहीं आगामी 24 सितम्बर को निर्धारित पार्टी की बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट संकल्प यात्रा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर समीक्षा किया गया. साथ ही कार्यक्रम स्थल का भी निरिक्षण किया गया.

बताया जाता है कि लोजपा (रा) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने नेतृत्व में पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्षों का बिहार के सभी जिलों में बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट संकल्प यात्रा का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. इस क्रम में 24 सितम्बर को खगड़़िया मे कार्यक्रम निर्धारित है. जिसको लेकर तैयारी की जा रही है. कार्यक्रम बलुआही ठकुरवारी के सभा हाल में होना है.

कार्यक्रम की तैयारी को समीक्षात्मक बैठक के दौरान जिला प्रभारी दुर्गेश सिंह ने सभी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष एवं प्रखंड अध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि कार्यक्रम के पूर्व सभी अपनी-अपनी कमिटी गठन कार्य को पूर्ण कर लें. साथ ही उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर तक के कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम में उपस्थित रहना सुनिश्चित करें. वहीं पार्टी के जिला अध्यक्ष शिवराज यादव ने कहा कि संकल्प यात्रा कार्यक्रम में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता भाग लेंगे. जिसकी तैयारी की जा रही है.

मौके पर राजीव कुमार उर्फ मनीष को चौथम प्रखंड का प्रखंड सदस्यता प्रभारी एवं मुरारी सिंह को जिला सचिव मनोनीत किया गया. साथ ही भरत सिंह को पार्टी की सदस्यता दिलायी गई.

बैठक में लोजपा (रा) के प्रदेश महासचिव रतन पासवान, प्रदेश सचिव रंजन सिंह, किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव चंदन सिंह, जिला प्रवक्ता मनीष कुमार उर्फ नाटा सिंह, लेबर सेल के जिला अध्यक्ष संजीव कुमार, जिला सचिव मनीष कुमार उर्फ बौआ जी, रविन्द्र पासवान, सदर प्रखंड अध्यक्ष रौशन पासवान आदि मौजूद थे.

Check Also

नप चुनाव में हलचल मचाने के बाद मनीष की नजर विस चुनाव पर, थामेंगे PK का हाथ

नप चुनाव में हलचल मचाने के बाद मनीष की नजर विस चुनाव पर, थामेंगे PK का हाथ

error: Content is protected !!