अनन्या व आदित्य के नाम जोनल चैंपियनशिप का खिताब
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा आयोजित अखिल भारतीय वित्तीय साक्षरता क्विज प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में +2 में जिले के श्री कृष्ण उच्च विद्यालय नयागांव के दो बच्चों ने जोनल चैंपियनशिप का खिताब जीतकर बिहार का नाम रोशन किया है. कबेला पंचायत के डुमरिया खुर्द निवासी जय कृष्ण कुमार व जूली देवी की पुत्री अनन्या कुमारी एवं बलहा निवासी सुनील झा व ज्योति देवी के पुत्र आदित्य कुमार +2 श्रीकृष्ण उच्च विद्यालय नयागांव के दसवीं कक्षा के छात्रा व छात्र हैं.
इस संदर्भ में बच्चों के मार्गदर्शक शिक्षक संतोष कुमार ने बताया कि दोनों बच्चें प्रखंड, जिला एवं राज्य में टॉप किया. जिसके बाद आरबीआई के द्वारा जोनल चैम्पियनशिप के लिए ललीत भवन कोलकाता में सोमवार को प्रतियोगिता आयोजित किया गया था. जिसमें अनन्या एवं आदित्य ने उड़ीसा के प्रतिभागियों को परास्त कर जोनल चैम्पियनशिप का खिताब जीतकर बिहार का नाम रोशन किया. बताया जाता है कि इस प्रतियोगिता में बिहार, उड़ीसा, झारखंड अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के बच्चे शामिल हुए थे और आरबीआई के ईस्ट जोन के कार्यपालक निदेशक एस सी मुर्मू के संरक्षण में प्रतियोगिता आयोजित हुआ.
जोनल चैम्पियनशिप का खिताब हासिल करने वाले छात्र आदित्य एवं छात्रा अनन्या को कार्यपालक निदेशक एस सी मुर्मू के द्वारा टैब, शिल्ड, प्रमाण पत्र, बुक देकर सम्मानित किया गया. मौके पर मार्गदर्शक शिक्षक संतोष कुमार को भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में आरबीआई के कई अधिकारी उपस्थित थे.
इधर बच्चों की उपलब्धि पर विधायक डॉ संजीव कुमार, एलडीएम सोनू कुमार आदि ने भी शुभकामनाएं दी हैं. शिक्षिका शिवांगी ने कहा कि बिहार को शिक्षा जगत में आज सबसे न्यूनतम पायदान पर रखा गया है, ऐसे में सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी विद्यालय के दोनों बच्चों ने जो कर दिखाया है, वो सिर्फ काबिले तारीफ ही नहीं बल्कि प्रेरणापुंज से कम नहीं है. जबकि मार्गदर्शक शिक्षक संतोष कुमार ने बताया कि अब 14 सितंबर को मुंबई के ताज होटल में राष्ट्रीय स्तर की क्विज प्रतियोगिता में दोनों बच्चें अपना हुनर दिखाएंगे.