Breaking News

मामले की हो जांच, श्यामलाल ट्रस्ट की जमीन पर खड़ा किया जा रहा है विवाद

लाइव खगड़िया : जिले के परमानंदपुर स्थित शहीद प्रभु नारायण अस्पताल परिसर में परमानंदपुर मौजा के महादानी श्यामलाल की 28 एकड़ भूमि को दबंगों के अवैध कब्जा से बचाने के अभियान के तहत रविवार को परमानंदपुर एवं हरदाचक के ग्रामीणों की एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता सूर्य नारायण वर्मा ने किया. वहीं उपस्थित ग्रामीणों ने कहा कि जिस जमीन पर विवाद खड़ा किया जा रहा है उस जमीन को वे लोग श्यामलाल ट्रस्ट की जमीन के रूप में जानते हैं. जिसपर परमानंदपुर व हरदाचक के एक दर्जन बटाईदारों द्वारा जोत आबाद होता रहा है. फिलहाल यह जमीन डॉक्टर विवेकानंद के माधुरी सेवा न्यास ट्रस्ट को लीज पर किया गया है, जिसमें श्यामलाल चंद्रशेखर नर्सिंग कॉलेज सह पारा मेडिकल संस्थान तथा शहीद प्रभु नारायण अस्पताल संचालित हो रहा है. वहीं ग्रामीणों ने कहा कि वेलोग आज तक तथाकथित जमीन मालिक एवं उनके पूर्वजों को यहां नहीं देखा है. ऐसे में यदि किसी ने खुद को इसका मालिक समझ कर इस जमीन को किसी को रजिस्ट्री किया है तो यह दुखद है.

मौके पर कहा गया कि दस्तावेज में कर्मचारियों के साथ लिए गए फोटो में एवं कर्मचारियों ने अपने रिपोर्ट में स्पष्ट लिखा है की फोटो लिए गए स्थान पर कोई संरचना नहीं है. फिर जिस खाता खेसरा को कबाला में अंकित किया गया है उस पर 10 वर्ष पहले ही निर्माण किया जा चुका है. वहीं जिला पदाधिकारी से रजिस्टर्ड दस्तावेज का विधिवत जांच कर न्याय प्रदान करने का अनुरोध किया गया. साथ ही कहा गया कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो 3 सितंबर को संपूर्ण जिला के राजनीतिक दलों की संयुक्त बैठक बुलाकर आगे की रणनीति तय की जाएगी.

बैठक में किरानी पासवान, पवन पासवान, फेकन पासवान, फुलेना पासवान, धनपत वर्मा, रविंद्र रवि, रामविलास पासवान, मुकेश वर्मा, हिम्मत कुमार वर्मा, मृत्युंजय कुमार, पोलो रजक, गुलशन कुमार, मदन वर्मा, रामविलास रजक, वाबजन यादव, अनिल पासवान, रंजन कुमार आदि उपस्थित थे.

Check Also

बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन, तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी

बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन, तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी

error: Content is protected !!