पानी में तैरता पत्थर बना कौतूहल का विषय
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के माधवपुर पंचायत के मुरादपुर गंगा की धारा में पानी में तैरता एक पत्थर लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना रहा. इस अजूबा पत्थर की खबर जैसे ही लोगों को मिली उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. नयागांव के वार्ड सदस्य गौतम कुमार भी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे और उन्होंने पत्थर को हाथ में उठाया और फिर पानी में डूबोना चाहा, लेकिन पत्थर पानी में तैरने लगा. बहरहाल अजूबा पत्थर को कुछ लोग चमत्कार मान रहे हैं. जबकि जानकारों का कहना है कि पानी में तैरता हुआ यह पत्थर उत्तराखंड की पहाड़ियों से आया है. हलांकि कुछ लोग इसे चमत्कार मान पत्थर की पूजा-अर्चना भी करने लगे हैं.
देखें वीडियो
दूसरी तरफ अधिकमास समाप्ति के पश्चात सावन मास की सोमवारी को लेकर रविवार को श्रद्धालुओं की भीड़ अगुआनी गंगा घाट पर लगी रही और लोगों ने जलार्पण के लिए गंगाजल भरा. इसके पूर्व सुबह से ही कांवरियों का जत्था अगुआनी पहुंचना प्रारंभ हो गया था. वहीं बम भोले के जयकारा एवं गेरुआ वस्त्र से पूरा क्षेत्र पटा रहा. जिसमें से अधिकतर डाक बम देखें गये, जो मड़वा, सिंहेश्वर एवं फुलेश्वर मंदिर में जलाभिषेक को लेकर जल लेकर रवाना हुए.
इधर कांवरिया की सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था को लेकर स्थानीय प्रशासन लगातार तत्पर रही. वहीं एसडीआरएफ के जवान लगातार गंगा घाट पर गश्त लगाते रहे. घाट पर स्नान को लेकर सुरक्षित घाटों का चयन कर वहां बेरिकेडिंग की गई थी. मौके पर प्रखंड स्तरीय गोताखोर के जवान भी मुस्तैद थे.