अलग – अलग जगहों से हथियार व कारतूस के साथ तीन की गिरफ्तारी
लाइव खगड़िया : जिले के अलग – अलग क्षेत्रों में 24 घंटे में पुलिस ने हथियार व कारतूस के साथ तीन को गिरफ्तार किया है. गुरूवार की शाम गोगरी थाना क्षेत्र से एक वांछित अभियुक्त को देसी कट्टा व .315 बोर के आधा दर्जन कारतूस के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के शेरगढ़ निवासी शत्रुधन कुमार के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को यह सूचना मिली थी कि वांछित अभियुक्त अपने घर के पीछे एक दुकान पर खड़ा है. सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया और तलाशी के दौरान उसके पास से हथियार व कारतूस बरामद किया गया.
इधर जिले के गोगरी थाना क्षेत्र में ही शुक्रवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक देसी कट्टा व तीन कारतूस के साथ एक को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि फतेहपुर में एक बासा पर एक व्यक्ति हथियार के साथ बैठा है. सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से उसे गिरफ्तार कर लिया और तलाशी के दौरान उसके पास से हथियार व कारतूस बरामद किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त गोगरी थाना क्षेत्र के शिशवा के ललटू यादव बताया जाता है.
जबकि जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से शुक्रवार को एक देसी कट्टा व एक कारतूस के साथ एक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी हरदासचक में अपने घर पर एक व्यक्ति लोडेड देसी कट्टा के साथ बैठा हुआ है. सूचना पर पुलिस से छापेमारी करते हुए जब उनकी तलाशी ली तो उसके कमर से पैंट में खोसा हुआ एक लोडेड देसी कट्टा बरामद किया. गिरफ्तार अभियुक्त अभिषेक कुमार बताया जाता है. बहरहाल पुलिस तीनों ही मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर सभी को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया अपना रही थी.