फेसबुकिया प्यार में फरीदाबाद से खगड़िया पहुंची महिला, युवक द्वारा इंकार के बाद ऐसे बनी बात
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : फेसबुक पर जिले के एक युवक से हुई दोस्ती कब प्यार में बदल गया, महिला को पता ही नहीं चढ़ा. समय के साथ प्रेमी युगल का प्यार परवान चढ़ा और कई मौके पर दोनों साथ पल गुजारे. लेकिन यह प्रेम कहानी तब चर्चाओं में आ गया जब फरीदाबाद से शादीशुदा एक महिला अपनी बच्ची के साथ जिले के चौथम थाना क्षेत्र के एक गांव अपने प्रेमी से मिलने पहुंच गई. लेकिन मामले में नया मोड़ आया और प्रेमी युवक ने प्रेमिका को साथ रखने से साफ इंकार कर दिया. बाद में पुलिस व स्थानीय लोगों ने मामले में पहल की और प्रेमिका को प्रेमी के घर नया आशियाना मिला.
दरअसल फरीदाबाद में रह रही एक महिला पहले से शादीशुदा थी और वो एक बच्ची की मां भी थी. लेकिन जिले के चौथम थाना क्षेत्र के एक युवक के साथ फेसबुक पर उनकी दोस्ती हुई और यह दोस्ती प्यार में बदल गया. धीरे-धीरे यह प्यार परवान चढ़़ा और फेसबुकिया प्यार को पाने के लिए महिला खगड़िया पहुंच गई. हालांकि पहले तो प्रेमी ने प्रमिका को साथ रखने से इंकार कर दिया. ऐसे में महिला ने मामले में चौथम थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई. आखिरकार जिला परिषद सदस्य प्रवीण कुमार और स्थानीय पुलिस की पहल पर प्रेमी प्रेमिका को अपने साथ घर ले गया.
मिली जानकारी के अनुसार महिला का नैहर जिले के ही एक गांव में है और तीन वर्ष पहले उसकी शादी हुई थी. जिसके बाद वो अपने पति के साथ फरीदाबाद में रहने लगी. इस बीच उसने एक बच्ची को भी जन्म दिया. जो अब डेढ़ वर्ष की हो चुकी है. महिला की माने तो आठ माह पूर्व उसका फेसबुक के माध्यम से जिले के चौथम थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक से दोस्ती हुई थी. जो कि बाद में प्यार में बदल गया. बताया जाता है कि दोनों प्रेमी युगल कई बार एक-दूसरे से फरीदाबाद में मिले. साथ ही दोनों बेगूसराय में भी कई दिनों तक साथ रहे.
महिला कि मानें तो उसे प्रेमी ने ही साथ रहने के लिए बुलाया था और उसके वहां पहुंचने पर वो उसे परिजनों ने साथ रखने से इंकार कर दिया. प्रेमी की हरकत से अपना सबकुछ छोड़कर प्रेमी के घर पहुंची महिला हताश थी. लकिन जिला परिषद सदस्य व पुलिस की पहल पर बात बनी. बहरहाल महिला को प्रेमी के घर जगह मिल गई है और युगल जोड़ी खुश बताये जाते हैं.