जिला दंडाधिकारी के न्यायालय में कुल 16 वादों की हुई सुनवाई
लाइव खगड़िया : जिला दंडाधिकारी सह समाहर्त्ता द्वारा सोमवार को संचालित न्यायालय में कुल 16 वादों की सुनवाई की गई. जिसमें से 3 वादों को आदेश पर रखा गया. जिला दंडाधिकारी – सह – समाहर्त्ता अमित कुमार पांडेय के द्वारा द्वितीय अपील संबंधित कुल 16 वादों की सुनवाई की गई. इस क्रम में समाहर्त्ता ने इन वादों में से 3 लोक शिकायत निवारण संबंधित मामलों में अंतिम रूप से सुनवाई के उपरांत आदेश पर रखा.
वहीं समहर्त्ता के द्वारा 9 वादों को अंगीकृत कर निचले न्यायालय से अभिलेख की मांग की गई एवं संबंधित लोक प्राधिकार को नोटिस निर्गत करने का आदेश दिया गया. जबकि शेष 4 मामलों में संबंधित लोक प्राधिकार को अगली सुनवाई की तिथि निर्धारित करते हुए 14 अगस्त को प्रतिवेदन के साथ उपस्थित रहने का आदेश दिया.
सुनवाई हेतु जिला दंडाधिकारी के न्यायालय में कुल 10 परिवादी उपस्थित हुए थे. जबकि जिन मामलों में वादी/प्रतिवादी अनुपस्थित पाए गए, उन्हें नोटिस निर्गत करने का निर्देश समाहर्ता के द्वारा दिया गया.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform