Breaking News

शेर का बेटा हूं, न झूकने वाला हूं व न ही टूटने वाला : चिराग पासवान

लाइव खगड़िया : शहर के कोसी कॉलेज मैदान में रविवार को आयोजित लोजपा (रा) का जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ देखी गई. इस अवसर पर संबोधित करते हुए लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. वहीं उन्होंने कहा कि वे अपने घर नेता नहीं, बेटा बनकर आए हैं. यहां की मिट्टी ने ही उनके पिता दिवंगत रामविलास पासवान को देश का नेता बनाया और उनके अधूरे सपने को उन्हें पूरा करना है.

जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने बिहार में बेराजगारी की चर्चा करते हुए कहा कि दिल्ली व मुबंई से लोग रोजगार के लिए बिहार नहीं आते हैं. वहीं उन्होंने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि बिहार में उद्योग क्यों नहीं खुल सकता और बिहार में ही बिहारियों को रोजगार क्यूं नहीं मिल सकता ! चिराग पासवान ने सीएम के नीयत पर सवाल खड़ा करते हुए यहां की शिक्षा व्यवस्था पर तंज कसा और कहा कि सीएम चाहते नहीं है कि बिहार का युवा पढ़ें व वे सीएम से अधिकार व रोजगार की मांग करें.

मौके पर चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार बैसाखी पर मुख्यमंत्री बने हुए हैं. जबकि जनता ने उन्हें 2020 के चुनाव में ही तीसरे नंबर की पार्टी बना दिया था. उन्होंने प्रदेश के मुख्यालय में लगातार हो रही हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि इससे पंचायत की स्थिति को समझना मुश्किल नहीं है. वहीं उन्होंने सीएम के कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि जो व्यक्ति बिहार का मुख्यमंत्री बनने के लायक नहीं है वे देश का प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं. साथ ही चिराग पासवान ने कहा कि सीएम राजनीतिक रूप से उन्हें तोड़ना चाहते है, उनके परिवार व पार्टी को तोड़ा गया, पार्टी का सिम्बल रद्द करने का षडयंत्र रचा गया, लेकिन चिराग पासवान नहीं टूटा. उन्होंने कहा कि जो लोग सोचते हैं कि चिराग पासवान इन चीजों से टूट जायेगा, उन्हें पता होना चाहिए कि चिराग शेर का बेटा है. जो ना झूकने वाला है और ना ही टूटने वाला.

मौके पर लोजपा (रा) के जिलाध्यक्ष शिवराज यादव, पूर्व सांसद रेणु कुशवाहा, विजय सिंह, किसान नेता धीरेंद्र सिंह टुडू, शम्मी पासवान, रंजन सिंह, रतन पासवान, दुर्गेश सिंह सहित पार्टी के कई अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.

Check Also

नप चुनाव में हलचल मचाने के बाद मनीष की नजर विस चुनाव पर, थामेंगे PK का हाथ

नप चुनाव में हलचल मचाने के बाद मनीष की नजर विस चुनाव पर, थामेंगे PK का हाथ

error: Content is protected !!