Breaking News

नगर परिषद क्षेत्र ओडीएफ घोषित,भव्य कार्यक्रम में हुई घोषणा

लाइव खगड़िया : नगर परिषद क्षेत्र को ओडीएफ घोषित कर दिया गया है.जिसके मद्देनजर बुधवार को स्थानीय के.एन.क्लब में एक आम सभा का आयोजन किया गया.जिसकी अध्यक्षता नगर सभापति सीता कुमारी ने किया.इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उप विकास आयुक्त राम निरंजन सिंह एवं पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव उपस्थित थे.वहीं नगर परिषद के सभी 26 वार्डो को खुले में शौच से मुक्त करने की घोषणा नगर सभापति एवं उपविकास आयुक्त के द्वारा किया गया.IMG 20180829 WA0033मौके पर बताया गया कि नगर परिषद क्षेत्र में व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण लाभुकों के द्वारा सभी वार्डों में किया जा चुका है.जिन परिवार को शौचालय निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध नहीं था.वैसे परिवार के लिए सरकारी जमीन पर सामुदायिक शौचालय का निविदा कर कार्य किया जा रहा है.संवेदक द्वारा शौचालय निर्माण के बाद भूमिहीन परिवार को सामुदायिक शौचालय सुपुर्द कर दिया जायेगा.वहीं उपस्थित नागरिकों से शौचालय का उपयोग करने की अपील करते हुए आस-पड़ोस के लोगों को भी प्रेरित करने का आग्रह किया गया.जबकि ग्रामीण इलाकों से बाजार आने वाले लोगों के लिए जगह चिन्हित कर सार्वजिनक शौचालय के निर्माण की बातें कही गई.साथ ही नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में सहयोग करने का आग्रह किया गया.IMG 20180829 WA0032मौके पर पूर्व नगर सभापति सह जन अधिकार पार्टी के किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि नगर परिषद को खुले में शौचमुक्त घोषित कर दिया गया है.क्षेत्र में व्यक्तिगत शौचालय एवं कुछ जगहों पर सामुदायिक शौचालय का भी निर्माण किया जा चुका है.शेष जगहों पर निर्माण कार्य प्रगति पर है.ऐसे में अब लोगों को जागरूक करने की जरूरत है.परिवार के कुछ लोग घर मे शौचालय होने के बाद भी खुले में शौच को निकल जाते हैं.वैसे लोगों को जागरूक कर खुले में शौच करने से रोकना होगा.उनको यह समझना होगा कि खुले में शौच करने से आप बीमार हो सकते हैं और साथ ही दूसरे लोग भी बीमारी के चपेट में आ सकते हैं.IMG 20180829 WA0034मौके पर सबके लिए आवास योजना के तहत शहर के 71 गरीब परिवार को मकान बनाने के लिए कार्यादेश नगर सभापति सीता कुमारी के द्वारा दिया गया है.वहीं उन्होंने बताया कि आवास निर्माण के लिए लाभुक के खाते में तीन क़िस्त में दो लाख रुपए दिया जायेगा.पहला क़िस्त पचास हजार रुपये ,दूसरा क़िस्त एक लाख रुपए एवं तीसरा एवं अंतिम क़िस्त पूर्ण आवास निर्माण के बाद दिया जायेगा.IMG 20180829 WA0035वहीं उप विकास आयुक्त रामनिरंजन सिंह ने कहा कि आज का दिन शहर के लिए बहुत ही शुभ दिन है क्योंकि नगर परिषद क्षेत्र को खुले में शौचमुक्त घोषित किया गया है.साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार का निर्देश है कि जल्द से जल्द जिले को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया जाय.इसी कार्य में एक क़ड़ी और जुड़ने पर नगर सभापति एवं नगर पार्षदों के प्रति उन्होंने आभार व्यक्त किया.मौके पर उप विकास आयुक्त ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को शपथ दिलाई कि न तो खुले में शौच जायेगें और न ही आसपास के लोगों को खुले में शौच करने देगें.IMG 20180829 WA0039वहीं नगर पार्षद रणवीर कुमार ने कहा कि नगर परिषद में शहर के लोगों के लिए व्यक्तिगत शौचालय,सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया जा चुका है.अब दूर-दराज गांव से शहर आने वाले लोगों के लिए सार्वजनिक शौचालय के निर्माण की आवश्यकता है. ताकि वे लोग रेलवे पटरी ,नदी किनारे एवं इधर-उधर शौच कर गंदगी न फैलाये.साथ ही उन्होंने कहा कि शहर के राजेंद्र चौक पर एक भी शौचालय नहीं है.ऐसे में यदि उप विकास आयुक्त सहयोग करें तो नगर परिषद वहां सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कर बाहर के लोगों के लिए शौचालय की सुविधा उपलब्ध करा सकती है.IMG 20180829 WA0036मौके पर उपसभापति सुनील कुमार पटेल,कार्यपालक पदाधिकारी बिनोद कुमार, सदस्य सशक्त स्थाई समिति के सदस्य पूनम कुमारी,वार्ड पार्षद चन्द्रशेखर, जितेन्द्र गुप्ता,मृदुला साहू,लूसी खातुन,विजय यादव,सोहन कुमार चौधरी,अजय चौधरी,रणवीर कुमार,बबीता कुमारी सहित रूपा कुमारी, जितेन्द्र कुमार, अमरनाथ झा,संजीव कुमार,राजीव कुमार,कनीय अभियंता ई.रोशन कुमार,स्वच्छता निरीक्षक दीपक यादव,सुबोध कुमार,सुजीत कुमार आदि मौजूद थे.IMG 20180829 WA0037IMG 20180818 WA0025IMG 20180729 WA0009

Check Also

Poster 2026 01 20 105637

DM ने कलाकारों को किया सम्मानित, मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से दी पेंशन की सौगात

DM ने कलाकारों को किया सम्मानित, मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से दी पेंशन की सौगात

error: Content is protected !!