चिराग का जनसंवाद कार्यक्रम 6 अगस्त को, खगड़िया में लोजपा (रा) दिखाएगी अपनी ताकत
लाइव खगड़िया : लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान का जिले में 6 अगस्त की प्रस्तावित दौरे को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने तैयारी तेज कर दी है. बताया जाता है कि चिराग पासवान शहर के कोशी कालेज में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे.
कार्यक्रम की सफलता को लेकर जिला अध्यक्ष शिवराज यादव की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई. वहीं पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेणु कुशवाहा ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर पार्टी के कार्यकर्ता एवं नेता जनसंपर्क मे लगे हुए हैं. इस बीच 2 अगस्त को पार्टी के प्रदेश प्रधान महासचिव संजय पासवान की उपस्थित में जिले के सभी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष एवंपार्टी पदाधिकारियों की बैठक आयोजित होगी. जिसकी अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष शिवराज यादव करेंगे. वहीं प्रदेश महासचिव रतन पासवान ने कहा कि जिले में चिराग पासवान की जनसंवाद सभा को ऐतिहासिक बनाने को लेकर सभी प्रयास किये जाएंगे. जबकि जिला प्रवक्ता मनीष कुमार उर्फ नाटा सिंह ने कहा कि चिराग पासवान का खगडिया की धरती पर ऐतिहासिक सभा के साथ-साथ ऐतिहासिक स्वागत भी होगा. वहीं जिला प्रधान महासचिव शम्मी पासवान ने कहा कि खगड़िया लोजपा का गढ रहा है और 6 अगस्त की सभा से यह सिद्ध भी हो जाएगा. हलांकि अस्वस्थता के कारण पार्टी के जिला अध्यक्ष शिवराज यादव बैठक में उपस्थित नहीं थे.
मौके पर लोजपा नेता विजय सिंह कुशवाहा, लाल बहादुर हिमालय, राकेश पासवान, विवेक ठाकुर, मिथिलेश कुमार, जलधर सिंह, रामभरोस सिंह आदि उपस्थित थे.