Breaking News

युवा व्यंग्यकार विनोद विक्की राजस्थान में सम्मानित

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के युवा व्यंग्यकार विनोद कुमार विक्की राजस्थान में सम्मानित हुये हैं. राजस्थान की श्री हिंदी पुस्तकालय समिति डीग द्वारा गुरुवार को आयोजित 97वें स्थापना दिवस के अवसर पर जिले के महेशखूंट बाजार निवासी युवा व्यंग्यकार विनोद कुमार विक्की को पद्मश्री पं. रामदयाल शर्मा, श्याम जी वशिष्ठ आदि ने व्यंग्य विधा के लिए श्रीमती सरोज कुमारी केदारनाथ महेश्वरी व्यंग्य सम्मान से सम्मानित किया गया. वहीं उन्हें प्रशस्ति पत्र, अंग वस्त्र, मोमेंटो, पुष्प गुच्छ, बैग एवं ग्यारह हजार रुपए प्रदान किया गया.

इधर विनोद विक्की ने भव्य सांस्कृतिक अनुष्ठान के लिए श्री हिंदी पुस्तकालय समिति के सभापति मानसिंह यादव, संयोजक सुरेंद्र शर्मा सार्थक, मनोहर लाल शर्मा, सम्मान प्रदाता व पदाधिकारियों के साथ-साथ साहित्य लेखन में मार्गदर्शन कर रहे वरिष्ठ साहित्यकार आईएएस डॉ. वीरेन्द्र प्रसाद के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि यह सम्मान माता-पिता एवं सतत लेखन को प्रेरित करने वाले गुरुजनों को समर्पित है. बताया जाता है कि स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर नारायणी साहित्य अकादमी के द्वारा नामवर सिंह की स्मृति में आयोजित कवि सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. पुष्पा सिंह विसेन के हाथों विनोद को साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया.

Check Also

‘कभी आइए न हमरा बिहार में’ ने बदल दी बिहार के प्रति लोगों का नजरिया

'कभी आइए न हमरा बिहार में' ने बदल दी बिहार के प्रति लोगों का नजरिया

error: Content is protected !!