मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, अवैध हथियार बनाते हुए एक धराया
लाइव खगड़िया : एसटीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस टीम ने अवैध रूप से संचालित एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. मौके से हथियार बनाने का कई उपकरण एवं दर्जनों निर्मित और एक अर्धनिर्मित हथियार बरामद किया गया है. साथ ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ एसओजी 2 व जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में जिले के मानसी थाना क्षेत्र के फनगो गांव के एक घर में संचालित मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है. मौके से टीम 18 पिस्टल, 40 मैगजीन, 2 देशी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस, 1 ग्राइंडर मशीन बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने अवैध हथियार का निर्माण करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है. गिरफ्तार अभियुक्त मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरदह गांव निवासी मो. तनवीर बताया जाता है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform