अवैध निकासी मामले में जिप अध्यक्षा का तेबर सख्त, की गई जांच प्रतिवेदन की मांग व उठाये गए कई सवाल
लाइव खगड़िया : जिला परिषद के बैंक खाता से अवैध निकासी मामले में जिला परिषद् अध्यक्षा कृष्णा कुमारी यादव के तेबर सख्त हैं और उन्होंने उप विकास आयुक्त को पत्र लिखकर जिला परिषद् के बीआरजीएफ योजना की राशि का अवैध निकासी मामले में जांच प्रतिवेदन की मांग की है. वहीं उन्होंने उल्लेख किया है कि बैंक ऑफ इंडिया के खगड़िया शाखा से डीडीसी के हस्ताक्षर पर जिला परिषद् के बीआरजीएफ योजना की 51 लाख 67 हजार 2 सौ 2 रूपए की अवैध निकासी हुई है. जिसे डीडीसी खगड़िया के हस्ताक्षरित चेक से बैंक ऑफ इंडिया के अलौली शाखा के एक खाताधारी के माध्यम से विभिन्न तिथियों को निकाली गई है.
मामले में जिला परिषद के अध्यक्षा ने कहा है कि अवैध निकासी की जानकारी मिलते ही उन्होंने उप विकास आयुक्त को पत्र के माध्यम से कार्रवाई करने एवं मामले की जांच कर प्रतिवेदन सुपुर्द करने का अनुरोध किया था. लेकिन आजतक उन्हें मामले की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पायी है. जबकि उप विकास आयुक्त के द्वारा उन्हें मौखिक रूप से महज इतना बताया जा रहा है कि जिला परिषद् में सृजन घोटाला हुआ है. लेकिन उनके स्तर पर कार्रवाई नहीं हो रही है. जो कि एक गंभीर बात है.
वहीं जिला परिषद अध्यक्षा ने जानकारी उपलब्ध कराने की मांग करते हुए सवाल किया है कि जिला परिषद् योजना की राशि का निकासी हेतु नया चेक की मांग किसने किया था ? बैंक द्वारा नया चेक किस पता पर भेजा गया ? नया चेक बैंक को प्राप्त होने पर किन पदाधिकारियों के द्वारा इसका वेरिफिकेसन किया गया और बैंक के द्वारा राशि की निकासी की सूचना किन मोबाईल नम्बर पर भेजा गया ? साथ ही उन्होंने कहा है कि जिला परिषद् की राशि का कस्टोडियम बैंक है और मामले में अबतक किन परिस्थितियों में बैंक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज नहीं किया गया ? उन्होंने उपयुक्त सभी बिन्दुओं पर जानकारी की मांग की है. ताकि मामले में कार्रवाई की जा सके.