Breaking News

राष्ट्रीय खेल दिवस पर हॉकी के जादूगर को किया गया याद

लाइव खगड़िया : राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिला हॉकी के तत्वाधान में बुधवार को कोशी कॉलेज के मैदान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.गौरतलब है कि राष्ट्रीय खेल दिवस मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन पर मनाया जाता है.जिनका जन्म 29 अगस्त 1905 को हुआ था.मौके पर सर्वप्रथम मेजर ध्यान चंद के तैल चित्र पर खेल महासंघ के अधिकारियों तथा महिला व पुरुष हॉकी खिलाड़ियों के द्वारा पुष्प अर्पित किया गया.वहीं प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया.इस अवसर पर जिला हॉकी के सचिव विकाश कुमार ने  ध्यानचंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मेजर ध्यानचंद को हॉकी का जादूगर ही नहीं बल्कि भारतीय खेल का भगवान भी कहा जाता है.वो खिलाड़ियों के लिए प्रेरणाश्रोत रहे हैं.भारत सरकार के द्वारा उन्हें पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया गया था.उन्होंने भारतीय सेना में लांसनायक के पद पर भी देश को अपनी सेवाएं दी थी.मौके पर उन्होंने ध्यानचंद और हिटलर के बीच वर्ष 1934 के बर्लिन ओलिंपिक का भी किस्सा सुनाते हुए कहा कि मेजर ध्यान चंद ने भारत के लिए जर्मनी सेनापति पद को ठुकरा कर एक देश के प्रति सम्मान जताया था.इन सभी कार्यो के कारण ही आज उनको भारतीय खेल का भगवान कहा जाता है.साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों से उनसे प्रेरणा लेकर खेल के क्षेत्र में शिखर पर पहुंचने की बातें कही.वहीं उन्होंने कहा कि मेजर ध्यानचंद को मरणोपरांत भारत रत्न प्रदान किया जाना चाहिए.इस अवसर पर खेल महासंघ के अध्यक्ष रविश चंद्र बंटा ,उपाध्यक्ष विप्लव रणधीर,डॉ. जैनेंद्र नाहर,मनीष कुमार सिंह,संरक्षक रंजीत कांत वर्मा,सदानंद सिंह,कोषाध्यक्ष प्रकाश कुमार राष्ट्रीय रेफरी शंकर सिंह ,भानु कुमार ,रामशरण ठाकुर आदि ने जिलेवासियों को खेल दिवस की शुभकामनायें दिया.मौके पर बिहार स्टेट प्लेयर नवनीत कौर,कामनी कुमारी,नेहा प्रवीण,निशा कुमारी,मीनाक्षी कुमारी,छोटी कुमारी,नीतीश कुमार ,संदेश रंजन,विवेक कुमार तथा हॉकी खिलाड़ी नाजेरीन आगा,शिवानी कुमारी,खुशी कुमारी,केके रानी, पल्लवी कुमारी,निक्की कुमारी,मुस्कान कुमारी,रिमझिम कुमारी,स्वास्तिका कुमारी,खुशी कुमारी,खुशबू कुमारी,रजनीश कुमार,अभिषेक कुमार,गौरव,अमन, समीर सहित दर्जनों खिलाड़ी मौजूद थे.

Check Also

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

error: Content is protected !!