Breaking News

खगड़िया : नवनिर्मित बूढ़ी गंडक पुल क्षतिग्रस्त, झांकता सरिया व गिरता मलबा बता रहा बहुत कुछ

लाइव खगड़िया : जिले का अगुवानी-गंगा पुल का हिस्सा गिरने के बाद बिहार में नवनिर्मित व निर्माणाधीन पुल के निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा होने लगा था. इधर एक बार फिर जिले में नवनिर्मित एक पुल के क्षतिग्रस्त होने पर इस सवाल को बल मिल गया है. शुक्रवार की सुबह पुल की तस्वीर सामने आने के बाद पुल निर्माण में भ्रष्टाचार की पोल खुल गई है. स्थिति यह है कि क्षतिग्रस्त नवनिर्मित पुल को 1962 में बना समानांतर पुल मुंह चिढ़ाता सा प्रतित होने रहा है.

जिले के एनएच-31 बूढ़ी गंडक नदी पर बना नया फोरलेन पुल की सड़क बीच से धंसने लगा है. पुल के सड़क में दिख रहा गड्ढा भ्रष्टाचार का पोल खोलने लगा है. पुल पर निर्मित सड़क का मलबा नदी में गिरकर कुछ बोल रहा है. हालत ऐसी है कि उस जगह पर पुल की सरिया तक दिखने लगा है. ऐसे में पुल की गुणवत्ता और निर्माण कंपनी के निर्माण कार्य पर बड़ा सवाल खड़ा होने लगा है.

मिली जानकारी के अनुसार 15.5 करोड़ की लागत से बने इस पुल का अभी उद्घाटन भी नहीं हुआ है. निर्माण कार्य पूर्ण होने के कुछ माह बाद ही पुल की यह स्थिति बहुत कुछ बयां कर रहा है. गौरतलब है कि एनएच-31 का यह पुल उत्तर बिहार को पूर्वोत्तर के राज्यों से जोड़ता है. सिमरिया से खगड़िया के बीच एनएचएआइ के द्वारा सड़क का दोहरीकरण किया जा रहा है और इस के तहत ही खगड़िया में बूढ़ी गंडक नदी पर पूर्व के पुल के समानांतर एक नया पुल का निर्माण किया गया है. बहरहाल नवनिर्मित पुल के क्षतिग्रस्त होने की सूचना पर एनएचएआई से जुड़े कर्मी मौके पर पहुंच गए हैं और पुल के क्षतिग्रस्त हिस्से की जांच की जा रही है.

Check Also

लोक आस्था का महापर्व छठ के अवसर पर भाजपा नेता ने व्रतियों के बीच किया साड़ी का वितरण

लोक आस्था का महापर्व छठ के अवसर पर भाजपा नेता ने व्रतियों के बीच किया साड़ी का वितरण

error: Content is protected !!