Breaking News

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खगड़िया के दो स्कूली बच्चों ने बिखेरा जलवा, रहे टॉप पर

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा वित्तीय साक्षरता पर आयोजित अखिल भारतीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में जिले के परबत्ता प्रखंड के श्री कृष्ण उच्च विद्यालय नयागांव के दो छात्रों ने बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कबेला पंचायत के डुमरिया खुर्द निवासी जय कृष्ण कुमार व जूली देवी की पुत्री अनन्या कुमारी एवं बलहा निवासी सुनील झा व ज्योति देवी के पुत्र आदित्य कुमार टॉप पर रहे हैं. दोनों श्रीकृष्ण उच्च विद्यालय नयागांव के दसवीं कक्षा के छात्र-छात्रा हैं.

मामले पर छात्रों के मार्गदर्शक रहे शिक्षक संतोष कुमार ने बताया है कि दोनों बच्चें प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता के बाद जिला स्तरीय प्रतियोगिता में टॉप पर रहे थे. जिसके बाद बिहार स्तरीय प्रतियोगिता में में दोनों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय ही नहीं जिले का नाम रौशन किया है. वहीं उन्होंने बताया कि दोनों छात्र-छात्रा अगस्त माह में कोलकाता में आयोजित राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लेंगे.

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अव्वल रहने वाले जिले के दोनों छात्र-छात्रा को आरबीआई के क्षेत्रीय निदेशक संजीव दयाल के द्वारा 10 -10 हजार का चैक, ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को मौर्या होटल पटना में किया गया था. इधर बच्चों की उपलब्धि पर पंचायत के मुखिया बालकृष्ण शर्मा उर्फ ललन शर्मा ने दोनों शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि यह गर्व की बात है. साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों छात्र- छात्रा एवं उनका मार्गदर्शक करने वाले शिक्षक को भी सम्मानित किया जाएगा.

Check Also

लोक आस्था का महापर्व छठ के अवसर पर भाजपा नेता ने व्रतियों के बीच किया साड़ी का वितरण

लोक आस्था का महापर्व छठ के अवसर पर भाजपा नेता ने व्रतियों के बीच किया साड़ी का वितरण

error: Content is protected !!