Breaking News

छात्र संवाद कार्यक्रम में नई शिक्षा नीति को लेकर केन्द्र सरकार पर जमकर बरसे राजद नेता

लाइव खगड़िया : जिला मुख्यालय के कोशी कॉलेज सभा भवन में मंगलवार को छात्र संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता छात्र राजद नेता रौशन कुमार ने किया. कार्यक्रम का उद्घाटन छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष गगन कुमार, कोशी महाविद्यालय के प्राचार्य तौहसिफ मौसिम, राजद शिक्षक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार मांझी, छात्र राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत यादव, छात्र राजद के प्रदेश सचिव सन्नी कुमार यादव, पूर्व जिला परिषद सदस्य अजीत सरकार, पूर्व नगर पार्षद सह जिला मीडिया प्रभारी रणवीर कुमार, राजद के जिला उपाध्यक्ष प्रमोद यादव आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया. जबकि कार्यक्रम का संचालन छात्र नेता नंदन कुमार ने किया.

इस अवसर पर छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष गगन यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार नई शिक्षा नीति लागू कर एससीएसटी, ओबीसी व अल्पसंख्यक गरीब बच्चों को शिक्षा से वंचित करना चाहती है. वर्तमान में जिस कोर्स का शुल्क दो से तीन हजार रुपये है, वह नई शिक्षा नीति के लागू होने से बीस से पच्चीस हजार रुपये हो जायेगा. निजी विश्वविद्यालयों को सरकारी विश्वविद्यालयों के समक्ष स्थापित करना बहुजनों के लिए अभिशाप होगा. आरक्षण नीति भी निजी विश्वविद्यालयों की स्थापना के कारण बुरी तरह प्रभावित होगा. नई शिक्षा नीति में सरकारी स्कूल और कॉलेज को धीरे-धीरे समाप्त कर दिया जायेगा और उसकी जगह निजी स्कूल व कॉलेज खुलेगें. जहां निर्धन, गरीब, दलित व वंचित समाज के लोग अपने बच्चों को पढ़ा नहीं पायेंगे और कलान्तर में एक बड़ी आबादी शिक्षा से वंचित हो जायेगी.

वहीं गगन यादव ने कहा कि छात्रों के द्वारा अपनी मांगों को लेकर शांति पूर्ण तरीके से आंदोलन करने के बावजूद एफआईआर दर्ज किया गया है. पूर्व में अग्निवीर योजना के विरोध में आंदोलन किया गया था और निर्दोष छात्र पर एफआईआर कर दिया गया. साथ ही उन्होंने मामले को लेकर एफआईआर नंबर व थाना का नाम के साथ आवेदन देने की बात कहते हुए कहा कि मुद्दे पर सरकार से बात की जायेगी.

मौके पर शिक्षक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रोफेसर संजय कुमार मांझी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार पहले सरकारी संपत्तियों को पूंजीपतियों के हाथों बेच युवाओं को बेरोजगार और आरक्षण को खत्म करने का साजिश कर चुकी है और इस समाज के बच्चों को शिक्षा से भी वंचित करने का साजिश कर रही है. वहीं छात्र राजद नेता रौशन कुमार ने कहा कि पहले नारा था “भंगी का बेटा हो या राष्ट्रपति का संतान सबको शिक्षा एक समान”, लेकिन भाजपा नहीं चाहती है कि धन, धरती, शिक्षा, नौकरी, हिस्सा व राजपाट दलित, शोषित, वंचित, पिछड़ों व अतिपिछड़ों के पास जाये और वंचित समाज को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक हिस्सेदारी मिले.

छात्र संवाद कार्यक्रम में वार्ड पार्षद सह छात्र नेता अमृतराज, छात्र संघ कोषाध्यक्ष राजा कुमार, छात्र राजद नेता निखिल कुमार, राहुल कुमार यादव, प्रिंस कुमार, आदिल, मो दिलशाद, मो टीपू सुल्तान, नीरज कुमार, प्रिंस कुमार हिमांशु,अटल कुमार, मुस्कान कुमारी, धनंजय कुमार, जितेंद्र कुमार, अश्विनी कुमार आदि उपस्थित थे.

Check Also

नप चुनाव में हलचल मचाने के बाद मनीष की नजर विस चुनाव पर, थामेंगे PK का हाथ

नप चुनाव में हलचल मचाने के बाद मनीष की नजर विस चुनाव पर, थामेंगे PK का हाथ

error: Content is protected !!