Breaking News

रेलवे के रिटायर्ड पुल से नदी में गिरी दो युवती, एक की बची जान व दूसरी लापता

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : मानसी-सहरसा रेलखंड के परित्यक्त पुल संख्या 51 से रविवार की सुबह दो युवती बागमती नदी में गिर गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से एक युवती को सुरक्षित नदी से बाहर निकाल लिया गया. जबकि दूसरी बागमती लापता है. लापता युवती हरदिया निवासी नीरू सादा की पुत्री 19 वर्षीय फेनो कुमारी बताई जा रही है. जबकि घटना के बाद हरदिया के ही बोढ़न सदा की पुत्री निभा कुमारी को लोगों ने बचा लिया है.

घटना की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और मोटर वोट से लापता युवती की खोजबीन में जुटी गई. हलांकि रविवार की शाम तक वो नहीं मिल पाई थी. मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवती कमरी दिघरी बहियार से घास काट कर लौट रही थी. इसी दौरान पुल संख्या 51 से गुजरने के क्रम में विपरीत दिशा से एक ट्रैक्टर के आ जाने से दोनों युवती का संतुलन बिगड़ गया और दोनों बागमती नदी में गिर गई. जिसमें से एक को बाहर निकाल लिया गया.

उल्लेखनीय है कि पुल संख्या 51 पर एक साइड से बैरिकेडिंग नहीं है. जिसके कारण आए दिन पुल पर घटना होती रहती है. इस पुल पर दो माह पूर्व भी यात्री से भरी ई-रिक्शा पलट गया था. हादसे में आधा दर्जन से अधिक सवार बाल-बाल बच गये थे. पूर्व में भी हरदिया गांव की एक लड़की की भी पुल से गिरने से मौत हो चुकी है.

Check Also

सड़क दुघर्टना में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत,एक घायल

सड़क दुघर्टना में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत,एक घायल

error: Content is protected !!