केन्द्र सरकार की नीतियों के खिलाफ भाकपा ने किया प्रदर्शन
लाइव खगड़िया : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर भाजपा हटाओ- देश बचाओ अभियान के तहत सीपीआई जिला परिषद के द्वारा समाहरणालय के समीप सत्याग्रह किया गया और जेल भरो आंदोलन किया गया. कार्यक्रम में सदर अनुमंडल के अलौली, खगड़िया, मानसी एवं चौथम प्रखंड के सीपीआई कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. इसके पूर्व आंदोलनकारियों का जत्था शहर के चिल्ड्रेन पार्क में जमा हुआ और वहीं से जुलूस की शक्ल में कार्यकर्ता दूरभाष केंद्र चौक, कचहरी रोड होते हुए समाहरणालय द्वार तक पहुंचा. मौके पर केंद्र सरकार के विरोध में तथा स्थानीय विभिन्न मुद्दों को लेकर जमकर नारेबाजी की गई.
मौके पर सीपीआई के सहायक जिला मंत्री पुनीत मुखिया की अध्यक्षता सभा का आयोजन किया गया. वहीं जन सत्याग्रह एवं जेल भरो आंदोलन के औचित्य पर प्रकाश डालते हुए सीपीआई के राज्य सचिवमंडल सदस्य प्रभाशंकर सिंह ने कहा कि केंद्र की सरकार जन विरोधी है और देश में बेरोजगारी चरम सीमा पर है. किसानों के अनाज का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है और कमरतोड़ महंगाई से गरीब जनता परेशान हैं. सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला मंत्री प्रभाकर प्रसाद सिंह ने कहा कि केंद्र की सरकार अपने विगत 9 वर्षों के कार्यकाल में देश के बड़े-बड़े पूंजीपतियों के पक्ष के अधिक एवं देश के आमजानों के हित में कम काम किया है. यह सरकार देश के सार्वजनिक क्षेत्रों को औने-पौने भाव में पूंजीपतियों को दे रही है और सरकार की आर्थिक नीतियों की वजह से महंगाई बढ़ रही है. साथ ही इस सरकार की नई शिक्षा नीति भी शिक्षा के निजीकरण व बाजारीकरण का द्वारा खोलने वाला है.
इस अवसर पर सीपीआई के नेताओं ने कहा कि जिला के विभिन्न इलाकों में वर्षों से बसे लोगों को बासगीत का पर्चा नहीं मिला है. जिससे सैकड़ो लोग बांध, रेलवे लाइन एवं सड़क के किनारे बसने पर मजबूर हैं. लेकिन उन्हें पुनर्वासित नहीं किया गया है. साथ ही सरकार से खगड़िया जिला में केला, मक्का एवं दूध आधारित उद्योग लगाने की मांग की गई. इस दौरान पार्टी के जिला कार्यकारिणी सदस्य सह जिला पार्षद रजनीकांत कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से जन कल्याणकारी योजनाओं की राशि को बिचौलिया मिलकर लूट रहे हैं. जिला में स्कूली शिक्षा की स्थिति बदतर है और अधिकांश शिक्षक अध्यापन कार्य से अनुपस्थित रहते हैं.
मौके पर पार्टी के राज्य परिषद सदस्य रोहित सदा, जिला कार्यकारिणी सदस्य विष्णुदेव शर्मा, अभिषेक कुमार, अलौली अंचल मंत्री मनोज सदा, खगड़िया अंचल मंत्री विभाष चंद्र बोस, चौथम अंचल मंत्री अनिल कुमार सिंह, पार्टी के जिला परिषद सदस्य छोटेलाल सिंह, भागवत सिंह, घनश्याम तांती, राधेश्याम तांती, झुना देवी, प्रमोद राम, चंद्रकिशोर यादव, प्रशांत सुमन, बचो सदा आदि उपस्थित थे.