श्रीमद् भागवत महापुराण कथा को लेकर निकली कलश शोभा यात्रा
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के मड़ैया थाना क्षेत्र के अररिया गांव में आयोजित होने वाले सात दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा को लेकर बुधवार को कलश शोभा यात्रा निकाली गई. इस दौरान कुंवारी कन्या, युवा, महिला एवं बुजुर्ग गाजे- बाजे के साथ उत्तरवाहिनी गंगा घाट अगुआनी पहुंचे और वहीं गंगा नदी में पवित्र स्नान कर पंडितों द्वारा मंत्रोच्चार के बीच विधि पूर्वक कलश में जल भरकर वाहन में सवार होकर वापस लौटे और मड़ैया बाजार स्थित मां वैष्णवी दुर्गा मंदिर से कलश सिर पर रखकर पैदल कार्यक्रम स्थल की ओर प्रस्थान किया.
कलश यात्रा मड़ैया बाजार से देवरी गांव होते हुए अररिया गांव स्थित मां भगवती मंदिर एवं राम-जानकी मंदिर का भ्रमण करते हुए कथा स्थल पहुंची. वहीं पंडितों के मंत्रोच्चारण के बीच कलश की स्थापना की गई. बताया जाता है कि श्री कृष्ण सेवा समिति अररिया के तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा अररिया गांव आयोजित की जा रही है. जिसमें भागवत कथा वाचिका सुश्री अम्बिका व्यासजी (नेमिस नाम सीतापुर उत्तर प्रदेश) एवं रामकथा वाचक रामबालक दास जी महाराज (अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता अयोध्या धाम) भागवत महापुराण कथा सुबह 9 बजे से 12 तक एवं दोपहर बाद 3 बजे से शाम 7 बजे तक करेंगे. कार्यक्रम 13 जून तक चलेगा.
श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का शुभारंभ पूर्व विधायक रणवीर यादव एवं जिप अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव ने फीता काटकर किया. इस अवसर पर पूर्व विधायक रणवीर यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि जिले में जगह-जगह धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होते रहते हैं. लेकिन अररिया गांव में आयोजित होने वाला धार्मिक अनुष्ठान में उन्हें बहुत पहले से शामिल होने का मौका मिला है. क्षेत्र में धार्मिक आयोजन से समाज को जोड़ने में मदद मिलती है. सभी लोग भागवत कथा के माध्यम से अपने जीवन में शांति एवं खुशहाली प्राप्त करें. वहीं जिप अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव ने कहा कि धार्मिक आयोजन से समाज के बीच पहुंचने का अवसर मिलता है और इस क्रम में भी वहां की समस्या से अवगत होने को मिलता है. उद्घाटन समारोह से पूर्व श्री कृष्ण सेवा समिति अररिया एवं गांव के बुद्धिजीवियों के द्वारा मौके पर पहुंचे अतिथियों को माला एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मंच संचालन शिक्षक सुबोध कुमार यादव ने किया. मौके पर जदयू नेता अशोक सिंह, जिप सदस्य पूनिता सिंह, चंदन कुमार, फुलेश्वर चौरसिया, शुभम सिंह आदि मौजूद थे.