लापता गार्ड की पत्नी की हालत बिगड़ी, घटना के चौथे दिन भी नहीं ढूंढ पाई SDRF
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : अगुवानी – सुल्तानगंज गंगा नदी पर निर्माणाधीन महासेतु का हिस्सा रविवार को गिरने के बाद निर्माण कंपनी के गार्ड खीराडीह निवासी 32 वर्षीय विभाष कुमार लापता हो गये थे. हादसे के चौथे दिन भी विभाष का कोई पता नहीं चल पाया है. इधर हादसे के दिन से ही लापता विभाष के परिजन अगुआनी गंगा घाट पर जुटे हुए हैं लेकिन अब तक उनक कोई पता नहीं लग पाया है.
हलांकि बुधवार को गोगरी एसडीओ अमन कुमार सुमन के नेतृत्व में के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम लगातार गंगा की मुख्य धारा में पिलर संख्या 11 के समीप सर्च अभियान चलाती रही. लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. इधर लापता विभाष की पत्नी आशा देवी रो-रो कर अचेत हो जा रही है तथा उनकी आंखों के आंसू सूखने का नाम नहीं ले रहा है. लापता विभाष के तीनों बच्चों को भी अपने पापा का इंतजार है.
हादसे के चौथे दिन बुधवार की शाम लापता गार्ड की पत्नी आशा देवी की हालत बिगड़ गई और उसे एंबुलेंस से परबत्ता अस्पताल ले जाया गया. बताया जाता है कि आशा देवी रविवार से ही भूखी अगुआनी गंगा घाट पर बैठी हुई थी.