Breaking News

नामांकन में छात्रों से अवैध वसूली का पप्पू समर्थकों ने किया जांच की मांग

लाइव खगड़िया : युवाशक्ति के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू तथा जन अधिकार पार्टी (लो.) के जिला महासचिव मृत्युंजय कुमार यादव ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर महेशखूंट के शारदा गिरधारी केसरी कॉलेज में छात्र-छात्राओं से इंटर में नामांकन के नाम पर निर्धारित शुल्क से अत्यधिक राशि वसूलने जाने की शिकायत किया है.यह जानकारी देते हुए युवा शक्ति के कार्यकारी जिलाध्यक्ष ने बताया है कि बिहार बोर्ड के द्वारा इंटर साइंस में ग्यारह सौ पचपन रुपया नामांकन शुल्क निर्धारित किया गया है.लेकिन शारदा गिरधारी केसरी महाविद्यालय प्रशासन द्वारा दो हजार रुपये छात्र-छात्राओं से वसूला गया है.निर्धारित शुल्क से ज्यादा रुपया वसूला जाना अवैध है और साथ ही इससे छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को अतिरिक्त आर्थिक भार पड़ने से परेशानियों का सामना करना पड़ा है.IMG 20180828 WA0012आवेदन में उन्होंने छात्र-छात्राओं के द्वारा ज्यादा रूपये लिए जाने का कारण पूछने पर महाविद्यालय प्रशासन क़े द्वारा छात्रों क़ो धमकी दिए जाने जैसी बातों का भी उल्लेख किया है.जिसे उन्होंने दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी से मामले की जांच कर दोषी पर कड़ी कार्रवाई एवं छात्र-छात्राओं से वसूले गए अतिरिक्त राशि को वापस करवाने की मांग किया है.IMG 20180818 WA0025IMG 20180729 WA0009

Check Also

Poster 2026 01 20 105637

DM ने कलाकारों को किया सम्मानित, मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से दी पेंशन की सौगात

DM ने कलाकारों को किया सम्मानित, मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से दी पेंशन की सौगात

error: Content is protected !!