विकास सोलंकी को मिला डाॅ धर्मेन्द्र ब्रह्मचारी शास्त्री स्मृति सम्मान
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : बिहार के प्रसिद्ध साहित्य पीठ ‘बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन, पटना के 42वां महाधिवेशन 2023 के अवसर पर जिले के एक युवा साहित्कार को सम्मानित किया गया है. जिले के परबत्ता प्रखंड के सियादतपुर अगुआनी पंचायत निवासी चर्चित युवा कवि शायर विकास सोलंकी को हिन्दी भाषा एवं साहित्य की उन्नति में मूल्यवान सेवाओं के लिए बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन के द्वारा संगठन के अध्यक्ष डॉ. अनिल सुलभ एवं बिहार विधान सभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के हाथों ‘डाॅ. धर्मेन्द्र ब्रह्मचारी शास्त्री ‘ स्मृति सम्मान से विभूषित किया गया.
बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन द्वारा आयोजित विराट कवि सम्मेलन में चर्चित शायर विकास सोलंकी ने अपनी ग़ज़लों की शानदार प्रस्तुति देकर सभागार में उपस्थित श्रोताओं का मन मोह लिया. बताते चलें कि विकास सोलंकी के द्वारा लिखित ग़ज़ल संग्रह ‘बंजर में बहार ‘ को भी काफी सराहना मिल रही है. इधर कवि विकास सोलंकी को अपनी उपलब्धि के लिए साहित्यकार सहित समाज के लोंगो की तरफ से लगातार बधाई मिल रही है.