
भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, मिला हथियार भी
लाइव खगड़िया : जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र में गुरूवार को पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब एवं एक हथियार बरामद किया है. मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है. बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि डुमरिया खुर्द गांव के एक अर्धनिर्मित मकान में भारी मात्रा में शराब की खेप को छुपा कर रखा गया है. सूचना के आधार पर परबत्ता के थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र पाल के नेतृत्व में पुलिस ने चिन्हित जगह की घेराबंदी कर छापेमारी की तो भारी मात्रा में शराब सहित एक हथियार भी बरामद किया गया.
छापेमारी के दौरान पुलिस ने 209.43 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है. साथ ही एक देसी कट्टा भी बरामद किया गया है. छापेमारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक अजय कुमार, स.अ.नि. धर्मदेव राम आदि शामिल थे. बहरहाल पुलिस अवैध शराब एवं आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कांड के अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमार कर रही है.
शराब कारोबारी को कोर्ट से मिली सज़ा
जिले के बेलदौर थाना कांड संख्या 85/ 2019 के अभियुक्त कुंभ रैली गांव निवासी अनिल यादव को बिहार मद्यनिषेध अधिनियम 2016 की धारा 30(a) के तहत 5 साल का साधारण कारावास एवं 100000 रुपए का अर्थदंड की सजा दी गई है. यह फैसला शुक्रवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ सह विशेष न्यायाधीश उत्पाद 2 खगड़िया के द्वारा दिया गया है.