
पूर्व एमएलसी सोनेलाल मेहता का निधन, शोक की लहर
लाइव खगड़िया : जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष व पूर्व विधान पार्षद सोनेलाल मेहता का 69 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. मिली जानकारी के अनुसार वे बीमार चल रहे थे और इलाज के दौरान गुरूवार की रात पटना के आईजीएमएस में उन्होंने अंतिम सांस ली. उनका पार्थिव शरीर शुक्रवार को पटना से खगड़िया पहुंचते ही उत्तरी हाजीपुर मुहल्ला स्थित दिवंगत नेता के पैतृक आवास पर उनका अंतिम दर्शन करने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. दिवंगत नेता का पार्थिव शरीर कचहरी रोड स्थित जिला जनता दल यूनाइटेड के जिला कार्यालय भी लाया गया. जहां जदयू नेताओं ने पार्टी झंडा व फूल-माला चढ़ा श्रद्धांजलि दी. साथ जदयू कार्यालय का झंडा भी झुकाया गया. उनका अंतिम संस्कार बूढ़ी गंडक नदी अघोरी घाट में किया गया. जहां उनके छोटे भाई ने मुखाग्नि दिया.
दिवंगत सोनेलाल मेहता 1972 में समाजवादी युवजन सभा से जुड़ कर राजनीतिक के क्षेत्र में कदम रखा था. 1974 में वे जेपी आन्दोलन का जिले में नेतृत्व किया. 1975 के इमर्जेंसी में उन्हें जेल भी जाना पड़ा था. 1977 में जनता पार्टी से जुड़ने के बाद वे लोकदल, दमकियपा पार्टी में भी रहे. बाद के दिनों में वे कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए. इस क्रम में 8 वर्षों तक युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रहे. 1984 से 1989 तक खगड़िया नगर पालिका वार्ड नं 01 के निर्वाचित होकर वार्ड पार्षद बने. 1994 में जार्ज फर्नांडीस साहब के नेतृत्व में वे जनता दल (ज) में शामिल हो गए. 1996 से 1999 तक वे समता पार्टी के जिला अध्यक्ष व प्रदेश महासचिव पद पर रहे. 2004 में जनता दल यूनाइटेड के अस्तित्व में आने पर 2004 से 2012 तक तथा 2019 में जिला अध्यक्ष पद मनोनीत किये गए. 2013 में उन्हें जदयू का प्रदेश महासचिव बनाया गया. 2014 में उन्हें विधान परिषद् बनने का अवसर मिला और वे इस पद पर 13 मई 2014 से 2020 तक बने रहे.
जदयू नेता सोनेलाल मेहता के निधन पर जनता दल यूनाइटेड के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वे कमजोर व अतिपिछड़ा वर्ग के आवाज एवं कुशल राजनेता व महान समाजसेवी थे. जिनके निधन से सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में अपूर्णीय क्षति हुई है और इसकी भरपाई निकट भविष्य में असंभव है.
पूर्व विधान पार्षद् सोनेलाल मेहता के निधन पर जनता दल यूनाइटेड नेता पूर्व विधान पार्षद् रूदल राय, पूर्व विधायक पूनम देवी यादव, जदयू के प्रदेश महासचिव साधना देवी सदा व सुनील कुमार, प्रदेश सचिव नीलम वर्मा, सुमित कुमार सिंह, जदयू प्रवक्ता अरविन्द मोहन, आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, मनीष कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष पंकज कुमार पटेल, राजकुमार फोगला, डॉ विद्यानन्द दास, अजय मंडल, अशोक कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, शम्भु झा, सुमित चौधरी, पुरूषोतम अग्रवाल, निर्मला कुमारी, वीणा पासवान, महासचिव उमेश सिंह पटेल, सुवोध यादव, राजीव कुमार उर्फ राजू गुप्ता, संदीप केडिया, मो शहाबउद्दीन, देवानन्द कुशवाहा, युवा जिला अध्यक्ष नीतीश सिंह पटेल, महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राका सहाय, अविनाश पासवान, राजनीति प्रसाद सिंह, रामप्रकाश सिंह, जितेन्द्र पटेल, लोहा सिंह मुखिया, अमरेन्द्र सिंह, कमल कुमार पटेल, सतीश आनंद, सावन कुमार बंटी, नासीर इकबाल, अंगद कुमार, पंकज चौधरी, फिरदोस आलम, पूर्व जिला पार्षद् पिन्टू राम, पूर्व मुखिया उमेश पटेल, सिद्धांत कुमार छोटू सिंह, विरेन्द्र पासवान, ममता जयसवाल, मुन्नी जयसवाल, कुलदीप कुमार पटेल, राजीव ठाकुर, अलौली के विधायक रामवृक्ष सदा, जिला परिषद् अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव, पूर्व विधायक रामचंद्र सदा, समता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष व पूर्व लोकसभा प्रत्याशी विजय सिंह, युवा शक्ति के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह त्यागी, कंचन पटेल, शत्रुघ्न भगत, रविश कुमार बंटा, दीपक सिन्हा, योगेन्द्र सिंह, माले नेता प्राणेश कुमार, माकपा के संजय कुमार, धीरेन्द्र प्रताप सिंह टुड्डू, कमल भारती, रामविलाश वर्मा, रामचन्द्र सहनी आदि ने शोक संवेदना प्रकट किया है.