आगामी लोकसभा चुनाव में महागठबंधन को बिहार में मिलेगी सभी 40 सीटों पर जीत : भाई वीरेंद्र
लाइव खगड़िया : राष्ट्रीय जनता दल के मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने शुक्रवार को शहर के बलुआही स्थित राजद कार्यालय में पूर्व नगर सभापति सह पूर्व राजद एमएलसी प्रत्याशी मनोहर कुमार यादव के साथ प्रेस वार्ता किया. बताया जाता है कि आगमन प्राक्कलन समिति के सभापति भाई वीरेन्द्र होने के नाते बिहार सरकार के विभागों के कार्यों का प्रगति की समीक्षा करने विभिन्न जिलों के दौरे पर हैं.
मौके पर भाई वीरेन्द्र ने मीडियाकर्मियों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में महागठबंधन बिहार की सभी चालीस सीटों पर विजय हासिल करेगी. देश की जनता समझ चुकी है कि बीजेपी सत्ता में रहने के लिए तरह-तरह का हथकंडा अपना रही है और एनडीए सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. स्थिति यह है कि बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल रहा और ना ही किसानों को उनके द्वारा उपजाये फसल का मूल्य ही मिल पा रहा है. दूसरी तरफ मंहगाई चरम पर है. साथ ही उन्होंने कहा कि देश के गृहमंत्री वादों को जुमला बता रहे हैं. वहीं उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव नौजवानों के आइकॉन हैं और दोनों देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए सभी विपक्षी पार्टियों को एक कर रहे हैं.
इस अवसर पर पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बिहार के लोगों के लिए काम कर रही है और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए इसका मॉनिटरिंग भी करवा रही है. ताकि सभी लोगों को योजना का लाभ मिल सके. इसको लेकर ही प्राक्कलन समिति के सभापति भाई वीरेंद्र का आगमन खगड़िया हुआ है.
मौके पर मानसी नगर पंचायत उपसभापति पप्पू कुमार सुमन, वार्ड पार्षद अमृतराज, पूर्व नगर पार्षद विजय यादव, रणवीर कुमार, दीपक चंद्रवंशी, राजद के वरिष्ठ नेता नगीना यादव, राजद आपदा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद यादव, एससीएसटी सेल के जिलाध्यक्ष किशोर दास, सदर प्रखंड अध्यक्ष सुनील चौरसिया, पूर्व सदर प्रखंड अध्यक्ष विवेका यादव, राजद युवा के नगर अध्यक्ष विक्की आर्या, राजद नेता रंजीत कुमार रंजन, संजय सिंह, सकलदीप यादव, नंदकिशोर यादव, छात्र नेता रौशन कुमार, प्रिंस कुमार आदि मौजूद थे.