लाइव खगड़िया : नगर परिषद क्षेत्र में चौदहवीं वित्त आयोग की राशि से वार्ड नंबर 04 के मुन्नीदा के घर से अशोक सर्राफ के घर होते हुए कन्हैया लाल के घर तक आर.सी.सी. नाला निर्माण कार्य का उद्घाटन शनिवार को नगर सभापति सीता कुमारी के द्वारा किया गया.मौके पर उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नाला के निर्माण से अब इस मुहल्ले में जलजमाव की समस्या नहीं रहेगी और पूर्व के बने नाले के क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद यहां नाला का निर्माण अतिआवश्यक भी था. नाला का निर्माण 17 लाख 94 हजार 2 सौ 81 रुपए की लागत से किया जाना है.साथ ही उन्होंने बताया कि नगर परिषद के सभी वार्डों में आरसीसी नाले का निर्माण कराया जा रहा है ताकि कही भी जल जमाव का स्थित नहीं हो.जबकि बड़े नाला का भी डीपीआर बनाके नगर विकास एवं आवास विभाग भेजा गया है.जो भी जल्द स्वीकृत हो जायेगा.इसके स्वीकृत होने से रेलवे के उत्तरी साइड वाले पांच वार्ड 13,14,15,16 एवं 25 में पानी का आउटलेट नहीं होने के कारण जलजमाव की समस्या उसका निदान मिल जायेगा.
कलेक्ट्रेट में हंगामा और पीड़िता की पहचान उजागर करने के मामले में 14 गिरफ्तार, 82… Read More
18 हजार रिश्वत लेते निगरानी के हत्थे चढ़ा लेखा पदाधिकारी, विभाग में मचा हड़कंप Read More
अलौली हाई स्कूल मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज़, नगर सभापति अर्चना कुमारी ने किया… Read More
सड़क निर्माण पर द्वितीय अपीलीय प्राधिकार की रोक, जल-जमाव के खतरे को देखते हुए लिया… Read More
भीषण ठंड का कहर: खगड़िया में 10 जनवरी तक कक्षा 8वीं तक के स्कूल बंद,… Read More