नगर परिषद का हर सड़क व नाला होगा पक्की : मनोहर यादव

लाइव खगड़िया : नगर परिषद क्षेत्र में चौदहवीं वित्त आयोग की राशि से वार्ड नंबर 04 के मुन्नीदा के घर से अशोक सर्राफ के घर होते हुए कन्हैया लाल के घर तक आर.सी.सी. नाला निर्माण कार्य का उद्घाटन शनिवार को नगर सभापति सीता कुमारी के द्वारा किया गया.मौके पर उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नाला के निर्माण से अब इस मुहल्ले में जलजमाव की समस्या नहीं रहेगी और पूर्व के बने नाले के क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद यहां नाला का निर्माण अतिआवश्यक भी था. नाला का निर्माण 17 लाख 94 हजार 2 सौ 81 रुपए की लागत से किया जाना है.साथ ही उन्होंने बताया कि नगर परिषद के सभी वार्डों में आरसीसी नाले का निर्माण कराया जा रहा है ताकि कही भी जल जमाव का स्थित नहीं हो.जबकि बड़े नाला का भी डीपीआर बनाके नगर विकास एवं आवास विभाग भेजा गया है.जो भी जल्द स्वीकृत हो जायेगा.इसके स्वीकृत होने से रेलवे के उत्तरी साइड वाले पांच वार्ड 13,14,15,16 एवं 25 में पानी का आउटलेट नहीं होने के कारण जलजमाव की समस्या उसका निदान मिल जायेगा.मौके पर उपस्थित पूर्व नगर सभापति सह जन अधिकार पार्टी(लो) के किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि नगर परिषद के सभी वार्डों में निर्माण कार्य चल रहा है.ऐसे में यहां की एक भी सड़क एवं नाला कच्ची नहीं रहेगा.जेएनकेटी के बगल में स्थित डीएभी के छात्रों की समस्याओं को देखते हुए स्कूल के प्राचार्य चन्द्रमणि सिंह एवं अभिभावक के अनुरोध पर नगर परिषद के द्वारा ही गाँधी पार्क के मुख्य गेट से छठ मंदिर तक 01 करोड़ 23 लाख  48 हजार 900 सौ रुपए की लागत से  बायपास सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है.जिसका निविदा पेपर भी आ चुका है.निविदा की प्रक्रिया पूरा कर जल्द ही निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जायेगा.उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता सशक्त स्थायी समिति की सदस्य पूनम कुमारी ने किया.मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर उपसभापति सुनील कुमार पटेल सहित सशक्त स्थायी समिति के सदस्य चंद्रशेखर कुमार,नगर पार्षद जितेंद कुमार, उर्मिला देवी,मुखिया शशिकला देवी,पूर्व पार्षद पप्पू यादव, तदर्थ समिति के अध्यक्ष बिनोद कुमार उर्फ गुग्गु यादव, नगर पार्षद रणवीर कुमार ,नवीन तुलस्यान, पूर्व पार्षद रुस्तम अली, विनय कुमार पटेल,जाप किसान प्रकोष्ट के प्रदेश महासचिव अनिरुद्ध जलान, अमरेश पटेल, धर्मेंद्र कुमार टिंकू आदि उपस्थित थे.

Share
Manish Kumar Manish

LIVE KHAGARIA

Recent Posts

कलेक्ट्रेट में हंगामा और पीड़िता की पहचान उजागर करने के मामले में 14 गिरफ्तार, 82 पर प्राथमिकी

कलेक्ट्रेट में हंगामा और पीड़िता की पहचान उजागर करने के मामले में 14 गिरफ्तार, 82… Read More

12 hours ago

18 हजार रिश्वत लेते निगरानी के हत्थे चढ़ा लेखा पदाधिकारी, विभाग में मचा हड़कंप

18 हजार रिश्वत लेते निगरानी के हत्थे चढ़ा लेखा पदाधिकारी, विभाग में मचा हड़कंप Read More

18 hours ago

अलौली हाई स्कूल मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज़, नगर सभापति अर्चना कुमारी ने किया उद्घाटन

अलौली हाई स्कूल मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज़, नगर सभापति अर्चना कुमारी ने किया… Read More

2 days ago

सड़क निर्माण पर द्वितीय अपीलीय प्राधिकार की रोक, जल-जमाव के खतरे को देखते हुए लिया फैसला

सड़क निर्माण पर द्वितीय अपीलीय प्राधिकार की रोक, जल-जमाव के खतरे को देखते हुए लिया… Read More

2 days ago