जयंती पर याद किये गए बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर
लाइव खगड़िया : जिले के सदर प्रखंड के आवास बोर्ड स्थित राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में शुक्रवार को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं कॉलेज के व्यवस्थापक ई धर्मेंद्र कुमार, प्राचार्य डॉ इंद्रजीत, प्रो बिंद बहादुर कुशवाहा, प्रो सत्येंद्र कुमार राम, प्रो प्रीति, प्रो शोभा, प्रो भारती, प्रो सुरेंद्र यादव आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर एवं बाबासाहेब के तैल चित्र पर पुष्प चढ़ाकर कार्यक्रम की शुरुआत की.
मौके पर इंजीनियर धर्मेंद्र कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि यह बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का ही देन है कि समाज के सभी वर्ग को शिक्षा का अधिकार प्राप्त हुआ और भारत को एक सशक्त संविधान मिला. कार्यक्रम का संचालन ड्रामा एंड आर्ट के प्रोफेसर हरि किशोर ठाकुर एवं प्रोफेसर शशि भूषण कुमार ने संयुक्त रूप से किया.
इस अवसर पर पुस्तकालय अध्यक्ष रामानंद कुमार, कार्यालय सहायक मिलन कुमार यादव, मिथुन कुमार यादव, रूपेश कुमार सहित छात्र अध्यापक एवं छात्रा अध्यापकों ने बाबा साहेब के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया. वहीं देर रात जारी परीक्षा परिणाम में प्रो सत्येंद्र कुमार राम के नेट क्वालिफाइड करने पर छात्र-छात्राओं एवं कॉलेज के प्राचार्य द्वारा बधाई दी गई.