पूर्व सांसद शकुनी चौधरी ने किया महादंगल प्रतियोगिता का उद्घाटन
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के महद्दीपुर चैती दुर्गा मेला के अवसर पर आयोजित चार दिवसीय महादंगल कुश्ती अखाड़ा का शनिवार को खगड़िया के पूर्व सांसद शकुनी चौधरी पूर्व विधायक गणेश पासवान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. मौके पर सांसद ने संबोधित करते हुए कहा कि राज्य की राजनीतिक परिस्थिति बड़ी तेजी से बदल रही है और लोगों की एक जुटता से ही क्षेत्र और राज्य का विकास होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि जिले के लोगों का जो प्यार और स्नेह उन्हें मिला है, वैसी ही आशा वे आगे भी रखते हैं.
महादंगल कुश्ती प्रतियोगिता के प्रथम दिन बनारस के राजन पहलवान से आयोध्या के संजय पहलवान, अरविंद पहलवान से गामा पहलवान ने अपना दम-खम दिखाया. दंगल प्रभारी शैलेन्द्र सिंह व दंगल निर्णायक नगीना सिंह ने बताया कि दंगल में विभिन्न राज्यों से आये दिग्गज पहलवान शिरकत कर रहे हैं.
इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि अरुण सिंह, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि राजेंद्र सिंह, पूर्व जिला परिषद प्रतिनिधि गजेंद्र सिंह, छविनाथ सिंह, सुरेश चंद्र तिवारी, पंचायत समिति सदस्य जयचंद्र कुमार सिंह, मेला समिति के अध्यक्ष परमानन्द सिंह मौजूद रहे थे. जबकि दंगल के निर्णायक नगीना सिंह ने बताया कि प्रत्येक जोड़ी के लिए पांच मिनट का समय निर्धारित किया गया है और मेला कमिटी की तरफ़ से विजेता पहलवान को सम्मानित किया जायेगा.
दंगल में काशी बाबा (बक्सर) और तूफान पहलवान (राजस्थान) के बीच में कांटे की टक्कड़ हुआ और काशी बाबा पहलवान ने बाजी मार ली. मौके पर पूर्व पंचायत समिति सदस्य रोहिन सिंह, नगीना सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता राहुल कुमार, अमन कुमार, सरपंच प्रतिनिधि जवाहर सिंह आदि उपस्थित थे.