Breaking News

भीम चौपाल कार्यक्रम में जदयू के कई दिग्गज करेंगे शिरकत

लाइव खगड़िया : जदयू कार्यकर्ताओं ने 02 अप्रैल को जिले में आयोजित होने वाले अनुमंडल स्तरीय भीम चौपाल कार्यक्रम की सफलता के लिए ताकत झोंक दी है. बताया जाता है कि कार्यक्रम पंचायत सरकार भवन बरैय के मैदान में दिन के 11 बजे से तथा गोगरी अनुमंडल स्तरीय भीम चौपाल कल्याणी विवाह भवन महेंशखूंट में 4 बजे से आयोजित किया जाना है. जिसमें पांच सदस्यीय टीम विधान सभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी, बिहार सरकार के मंत्री सुनील कुमार, पूर्व सांसद कैलाश बैठा, विधायक रत्नेश सदा एवं पूर्व विधान पार्षद् राजेश राम, मुंगेर प्रमंडल के कार्यक्रम प्रभारी मुकेश विद्यार्थी सहित बेलदौर के विधायक पन्ना लाल सिंह पटेल, परबत्ता के विधायक डॉ संजीव कुमार, पूर्व विधायक पूनम देवी यादव, पूर्व विधान पार्षद् सोनेलाल मेहता के अलावे पार्टी के प्रदेश व जिला स्तरीय कई पदाधिकारी भाग लेंगे. इस आशय की जानकारी देते हुए जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने बताया कि जिले में भीम चौपाल कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा और इसकी तैयारी में पार्टी के हर स्तर के पदाधिकारी तन-मन-धन से लगे हुए हैं.

दूसरी तरफ रहीमपुर मध्य पंचायत के पूर्व मुखिया व जदयू नेता मक्खन साह को दूसरी बार कानू विकास मंच का जिला अध्यक्ष बनाये जाने पर जदयू कार्यालय में जदयू नेताओं के द्वारा भव्य स्वागत किया गया. इस अवसर पर जदयू के जिला प्रवक्ता अरविन्द मोहन व आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, जिला उपाध्यक्ष पंकज कुमार पटेल, जिला कोषाध्यक्ष संदीप केडिया, जिला सचिव अनुज शर्मा, सेवा दल के निर्वर्तमान जिला अध्यक्ष पंकज चौधरी, श्रम एवं तकनीकी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शिव शंकर कुमार सुमन, मानसी प्रखण्ड अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह, जदयू नेता शनिचर सदा, बुद्धन सदा, युवा जदयू नेता रोमेन कुशवाहा, रामप्रवेश सिंह, राजीव ठाकुर आदि उपस्थित थे.

Check Also

नप चुनाव में हलचल मचाने के बाद मनीष की नजर विस चुनाव पर, थामेंगे PK का हाथ

नप चुनाव में हलचल मचाने के बाद मनीष की नजर विस चुनाव पर, थामेंगे PK का हाथ

error: Content is protected !!