ट्रेन से बेडशीट का बंडल ही उड़ा ले गए थे चोर, खगड़िया में घूम-घूमकर बेचते हुए दो धराए
लाइव खगड़िया : ट्रेनों में यात्रियों सामान के साथ-साथ रेलवे की संपत्तियों पर भी चोरों का निशाना है और मौका मिलते ही रेलवे का सामान भी चोर उड़ा ले जा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों चोरो ने 22913 बांद्रा-सहरसा हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन की एसी कोच से 70 बेडरोल चुरा लिए थे. बताया जाता है कि सहरसा स्टेशन की अत्याधुनिक लांड्री में ट्रेनों की बेडशीट की सफाई होती है. यहीं से धुलाई के बाद 70 चादरों का बंडल हमसफर एक्सप्रेस के एसी कोच में रखा हुआ था. जिसपर चोरों की नजर पड़ी और मौका मिलते ही उसे उड़ा लिया गया था.
घटना की जानकारी मिलते ही सोनपुर रेल मंडल के आरपीएफ कमांडेंट ने आरपीएफ के सभी पोस्ट को अलर्ट कर दिया. इस बीच चोरी के कुछ चादरों को दो युवकों के द्वारा खगड़िया शहर के मोहल्लों में घूम-घूम बेचे जाने की गुप्त सूचना आरपीएफ को मिली. जिसके बाद यह जानकारी आरपीएफ के खगड़िया इंस्पेक्टर को दी गई. सूचना मिलते ही आरपीएफ की टीम एक्शन मोड में आई और बीते दिनों दोनों युवकों को रेलवे की 70 चादरों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. जिन्हें पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है. बताया जाता है कि बरामद सभी चादरों पर रेलवे का मार्का लगा हुआ है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार खगड़िया आरपीएफ की टीम ने जिन दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, उसमें जिले के दाननगर के प्रियांशु एवं रामचन्द्रा के संतोष का नाम शामिल है. मिली जानकारी के अनुसार इस सफलता के लिए आरपीएफ के खगड़िया इंस्पेक्टर सहित पूरी टीम को विभाग के द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा.