Breaking News

इंडिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक दस्तक देने को तैयार,1 को PM करेंगे उद्धाटन

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : भारत सरकार की बहुप्रतीक्षित व महत्वाकांक्षी परियोजना ‘इंडिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक’ का उद्धाटन 1 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरे भारत में एक साथ करेंगे. इस आशय की जानकारी भारतीय डाक के बेगूसराय मंडल के डाक अधीक्षक सुरेश प्रसाद मंडल ने देते हुए बताया कि उद्धाटन के साथ पूर्वी बिहार के बेगूसराय व खगड़िया सहित विभिन्न जिलों में कुल 18 शाखाएं एवं 90 एक्सेस प्वाइंट विधिवत काम करने लगेंगे.वहीं उन्होंने बताया कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की प्रत्येक जिले में कम से कम एक शाखा होगी और यह ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय सेवाओं पर ध्यान केंद्रित करेगा.जिसके मद्देनजर अधिकारियों व कर्मचारियों की भी नियुक्ति हो चुकी है.उल्लेखनीय है कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की सेवाएं 1 अप्रैल, 2018 से शुरू होनी थी. लेकिन तकनीकी कारणों से ऐसा संभव नहीं हो सका थी.बताया जाता है कि यह देश का सबसे बड़ा पेमेंट बैंक होगा. बिहार में कुल 9060 डाकघर हैं और ये सभी पेमेंट बैंक शाखा के रूप में काम करेंगे.गौरतलब है कि साल 2015 में भारतीय रिजर्व बैंक ने इंडिया पोस्ट को पेमेंट बैंक के रूप में काम करने की स्वीकृति दी थी.इंडिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक प्रत्येक खाता धारक से एक लाख रुपये तक की जमा राशि स्वीकार कर सकते हैं और कोई भी व्यक्ति या व्यावसायिक प्रतिष्ठान इसमें खाता खुलवा सकते हैं.इसके माध्यम से बिजली से लेकर मोबाईल आदि के बिल भी जमा करने की सुविधा उपलब्ध होगा.वहीं आमजनों की सुविधा के लिए एक टोल-फ्री नंबर भी जारी कर दिया गया है.ताकि पेमेंट बैंक से संबंधित जानकारी लोगों को आसानी से मिल सके.आधुनिक बैंकिंग सेवाओं के साथ पुराने डाकघर बचत बैंत खातों को डाकघर भुगतान बैंक से जोड़ दिया जायेगा.इंडिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैक देश भर में डेढ लाख डाकघर और तीन लाख डाकिया के माध्यम से सबसे बड़ा बैंकिंग नेटवर्क ग्राहकों के दरवाजे पर सभी आधुनिक बैंकिंग सुवाधाओं को उपलब्ध करायेगा.

Check Also

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

error: Content is protected !!