श्रीमद् भागवत कथा को लेकर निकली कलश सह शोभा यात्रा
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रंंखड के मड़ैया थाना क्षेत्र के मड़ैया बाजार में मां वैष्णवी दुर्गा नाट्य कला मंच के द्वारा नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा को लेकर कलश सह शोभा यात्रा निकाली गई. इस क्रम में अगुआनी गंगा घाट पर श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा नदी में स्नान कर पंडितों द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भरकर गाजे बाजे के साथ कथा स्थल के लिए प्रस्थान किया. कलश सह शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में कुंवारी कन्या, महिलाओं एवं युवा शामिल हुए. कलश सह शोभा यात्रा अगुवानी गंगा घाट से परबत्ता बाजार, करना, महेशलेठ, विठला, बैसा मड़ैया बाजार, शिव मंदिर देवरी से कथा स्थल मड़ैया पहुंची और वहीं विधि पूर्वक कलश स्थापित किया गया.
बताया जाता है कि श्रीमद् भागवत कथा के दौरान 17 से 24 फरवरी तक मध्य प्रदेश से पहुंचे श्री श्री 1008 मंडलेश्वर श्री कृष्ण बिहारी दासजी के द्वारा कथा वाचन किया जाएगा. मौके पर एमएलसी प्रतिनिधि प्रखंड मंटू शर्मा, पूर्व ज़िप उपाध्यक्ष ग्यासुद्दीन, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि डॉ रामविलास शर्मा, समाजसेवी अरविंद चौरसिया, विभूति कुमार, विश्वनाथ मंडल, राजद नेता राणा रंजीत शर्मा, नित्यानंद पोद्दार, छोटू चौरसिया, राणा रंजीत चौरसिया, राजेश चौरसिया, विभूति मंडल, उपेंद्र शर्मा, रविंद्र शर्मा, डब्ल्यू अग्रवाल, अरविंद चौरसिया, छंगूरी चौरसिया, रंजीत सिंह, उप मुखिया अबरार अहमद, वार्ड सदस्य महेश्वर चौरसिया, शिवनंदन ठाकुर, डा जितेन्द्र शर्मा, गंगाराम शर्मा, रणवीर यादव, मनीजर शर्मा, रोशन दास आदि उपस्थित थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform