Breaking News

बिहार की अगली सरकार पप्पू यादव के बगैर बनना संभव नहीं : त्यागी

लाइव खगड़िया : जिले के गोगरी प्रखंड के रामपुर पंचायत भवन में रविवार को जाप, युवा शक्ति, जन अधिकार युवा परिषद एवं छात्र परिषद के प्रखंड इकाई की बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता युवा शक्ति के प्रखंड अध्यक्ष सह पंचायत समिति सदस्य अशोक पंत एवं संचालन जन अधिकार किसान प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष रूपेश क्रांतिकारी ने किया.

मौके पर संबोधित करते हुए युवा शक्ति के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने कहा कि भारत में जब किसी सच्चे सेवक एवं नेता की बात चलती है, तो जाप सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव का नाम आता है. जो बिहार की हर छोटी-बड़ी घटना पर घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को न्याय एवं सुरक्षा के लिए हर संभव पहल करते रहे हैं. जिससे प्रत्येक व्यक्ति के दिल में पप्पू यादव बस गए हैं और इसी का प्रतिफल है कि समाज का हर वर्ग समस्याओं के समाधान के लिए जाप सुप्रीमों की ओर आशा लगाए रहते हैं. ऐसे में बढ़ते जनबल के साथ उनकी लोकप्रियता भी बढ़ती जा रही है और बिहार की अगली सरकार पप्पू यादव के बगैर बनना संभव नहीं होगा.

वहीं जाप के जिलाध्यक्ष कृष्णा नंद यादव ने समस्याओं के समाधान भयमुक्त समाज के निर्माण के लिए पप्पू यादव से जुड़ने का आह्वान किया. जबकि जन अधिकार युवा परिषद के जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू ने कहा कि इतिहास गवाह है जब कोरोना काल में सांसद, विधायक व मंत्री अपनी जान बचाने के लिए घरों में कैद थे तो पप्पू यादव कोरोना मरीज को बचाने हेतु अस्पताल में होते थे. इस अवसर पर युवा शक्ति के प्रखंड अध्यक्ष अशोक पंत ने कहा कि बिहार से लेकर देश के किसी कोने में किसी को समस्या होती है तो वहां पप्पू यादव उनके लिए खड़े होते हैं. वहीं रुपेश क्रांतिकारी ने कहा कि पप्पू यादव दुख की घड़ी में पीड़ित के साथ खड़े होते हैं.

बैठक में युवा शक्ति के जिला महासचिव राजेश यादव, कोषाध्यक्ष नीरज यादव, कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष जवाहर यादव, युवा परिषद के अध्यक्ष कवि रंजन यादव, जाप के प्रधान महासचिव मृत्युंजय कुमार यादव, नीतीश यादव, अशोक मालाकार, गौरव यादव आदि उपस्थित थे. इस अवसर पर पूर्व पंचायत समिति राय बहादुर सिंह, सरपंच प्रतिनिधि महेश्वर यादव, रामपुर पंचायत समिति संतोष प्रिंस, पूर्व उप मुखिया ब्रजेश शर्मा, मोहम्मद नियाज, मोहम्मद तनवीर इमरान, इजहार अनवर, मुकेश सिंह, सीताराम पटेल, सोनू पटेल, बंटी यादव, अशोक कुशवाहा, ललित यादव, पांडव यादव सहित दर्जनों अन्य दल के कार्यकर्ताओं ने संगठन छोड़कर जन अधिकार पार्टी में शामिल हुए.

Check Also

लोगों को बच्चों के भविष्य के लिए करना चाहिए वोट : प्रशांत किशोर

लोगों को बच्चों के भविष्य के लिए करना चाहिए वोट : प्रशांत किशोर

error: Content is protected !!