48 कार्टून विदेशी शराब के साथ चार तस्करों की गिरफ्तारी
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी के निर्देश पर शराब व शराब कारोबारियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के बीच गुरुवार की अहले सुबह गोगरी थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है.मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर गोगरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पी.के. झा के नेतृत्व में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में विदेशी शराब के हजारों बोतलों की बरामदगी सहित चार तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.बताया जाता है कि गोगरी थाना की पुलिस ने गश्ती के क्रम में वाहन चेकिंग के दौरान जमालपुर बाजार के बायपास सड़क से गुजर रही बीआर 08 पी 1175 नंबर की सूमो गोल्ड वाहन की तलाशी में विदेशी शराब की 48 कार्टून बरामद किया है.पुलिस द्वारा बरामद की गई शराब में रॉयल स्टेग ब्रांड के 750 व 180 एमएल पैक एवं इम्पेरियम ब्लू ब्रांड के 180 एमएल व 375 एमएल पैक की कुल 1636 बोतलें शामिल है.बरामद की गई सभी शराब की बोतलें हरियाणा निर्मित बताई जाती है.मौके से पुलिस ने चार लोगों को भी गिरफ्तार किया है.जिसमें गोगरी थाना क्षेत्र के पितौंझिया गांव के दिलीप यादव उर्फ़ सन्नी, बहादुरपुर केे विकास कुमार सहित मुंगेर के बालेश्वर मंडल के पुत्र संजीत कुमार एवं राजू प्रसाद यादव के पुत्र रुस्तम उर्फ़ रणवीर का नाम शामिल है.इस संदर्भ में गोगरी के डीएसपी पी.के.झा द्वारा गोगरी थाना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बताया गया कि शराबबंदी के बाद गोगरी पुलिस के द्वारा शराब के बड़ी खेप की बरामदगी का यह दूसरी सबसे बड़ी उपलब्धि है.वहीं उन्होंने बताया कि शराब तस्करों के द्वारा अवैध शराब की बड़ी खेप को सूमो गोल्ड वाहन के द्वारा गोगरी थाना क्षेत्र के कुर्मी टोला के रास्ते राटन और बहादुरपुर गांव ले जाया जा रहा था.इसी क्रम में पुलिस को शराब बरामदगी में सफलता हाथ लगी.साथ ही उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर अवैध शराब की बरामदगी में गोगरी थानाध्यक्ष दीपक कुमार यादव, एसआई सतीश कुमार, एसआई जगन्नाथ सिंह, मुकेश कुमार एवं बीएमपी जवानों की भूमिका सराहनीय रही है.दूसरी तरफ स्थानीय स्तर पर चल रही चर्चाओं पर यदि गौर करें तो तस्करों की वाहन कीचड़ में फंस जाने की वजह से पुलिस को सफलता हाथ लगी है.