Breaking News

…और फिर सबसे आगे निकला कटीमन सिंह का घोड़ा

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : माघी पूर्णिमा के अवसर पर सियादतपुर अगुवानी पंचायत के बिहार केशरी एवं मोती हजारी इंटर विद्यालय डुमरिया बुजुर्ग के मैदान में रविवार को जय मां भगवती डुमरिया बुजुर्ग की तरफ से घुड़दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश यादव, नगर पंचायत चेयरमैन अर्चना देवी, जिला परिषद प्रतिनिधि गौरव कुमार, शैलेंद्र कुमार शैलेश, पूर्व मुखिया मनोज कुमार, पंचायत समिति सदस्य मिथिलेश चौधरी, प्रतियोगिता के आयोजक एसएसबी जवान आशीष कुमार, श्रवण राय आदि ने संयुक्त रूप से किया.

प्रतियोगिता में माधवपुर निवासी कटीमन सिंह का घोड़ा चौथी बार प्रथम स्थान प्राप्त किया. उस घोड़े की सवारी बाबू साहब कर रहे थे. वहीं द्वितीय स्थान पर गढ़िया निवासी डब्ल्यू चौधरी एवं तीसरे स्थान पर मथुरापुर निवासी हग्गू चौधरी का घोड़ा रहा. प्रतियोगिता में अव्वल रहे तीनों घुड़सवार को उपस्थित गणमान्य लोगों के द्वारा शील्ड का भेंट किया गया. जबकि आयोजक के द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले घुड़सवार को टीवी एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले घुड़सवार को कूलर, एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले घुड़सवार को साईकिल प्रदान किया गया.

प्रतियोगिता में कॉमेंटेटर की भूमिका में हरिनंदन मिश्र व अमित कुमार थे. जबकि रेफरी की भूमिका आशीष कुमार ने निभाई. प्रतियोगिता में दो दर्जन से अधिक घुड़सवारों ने अपना दम-खम दिखाया. बताया जाता है कि आयोजन में मुरारी कुमार, गौतम कुमार एवं नितीश कुमार ने सहयोग किया. जबकि कार्यक्रम के संरक्षक बाबूलाल शौर्य एवं आयोजक एसएसबी के जवान आशीष कुमार ने सराहनीय योगदान दिया.

Check Also

सेल्फ स्टडी के बल पर सुंदरम को मिला मुकाम, भारतीय थल सेना के लेफ्टिनेंट पद पर चयन

सेल्फ स्टडी के बल पर सुंदरम को मिला मुकाम, भारतीय थल सेना के लेफ्टिनेंट पद पर चयन

error: Content is protected !!