चिकित्सा जगत को बड़ी क्षति, नहीं रहे डॉ रामानंद कुमार
लाइव खगड़िया : जिले के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ रामानंद कुमार के निधन से शोक की लहर दौड़ गई. मिली जानकारी के अनुसार डॉ रामानंद कुमार ने शहर के जयप्रकाश नगर स्थित अपने आवास पर रविवार की सुबह अंतिम सांस ली. वे लगभग 85 वर्ष के थे.
डॉ रामानंद कुमार का जिले के चिकित्सा जगत में अपनी एक अलग पहचान थी और उनकी प्रसिद्धि गरीबों के डाक्टर के रूप में थी. मरीजों को कर्म खर्च में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करना उनकी आदतों मेंं शुमार था और इस कार्य में उनके अनुभव का भी एक बड़ा हाथ था. उन्होंने जिले के सदर अस्पताल में भी लंबे समय तक अपनी सेवाएं दी थी और अस्पताल से सेवानिवृत्ति के बाद भी वे जिले में मरीजों को अपनी सेवाएं देते रहे. मिली जानकारी के अनुसार वे वर्ष 1979 में खगड़िया आये थे. 1995 में वे सेवानिवृत्त हुए.
डॉ रामानंद कुमार अपने पीछे दो पुत्र व पुत्रियों सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए है. उनके छोटे पुत्र डॉ अजय कुमार भी एक प्रसिद्ध मेडिसिन विशेषज्ञ चिकित्सक हैं और वे भी शहर में अपनी सेवाएं दे रहे है. इधर डाॅ रामानंद कुमार के आकस्मिक निधन की खबर से चिकित्सा जगत सहित जिले भर में शोक है. इस बीच कई चिकित्सक, सामाजिक कार्यकर्ता सहित आमलोग उनके आवास पर पहुंच कर उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया.