Breaking News

सीएसपी संचालक लूट कांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, 4 की गिरफ्तारी

लाइव खगड़िया : जिले के मोरकाही थाना क्षेत्र के लूट कांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने लूट की सामान बरामद करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. उल्लेखनीय है कि बीते वर्ष 27 दिसंबर को सीएसपी संचालक राकेश कुमार से बदमाशों ने जिले के मोरकाही थाना क्षेत्र के बछौता-अलौली मुख्य मार्ग पर लचका पुल के समीप गोली चलाकर 1 लाख 34 हजार रूपये लूट लिया था. घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया था जब सीएसपी संचालक भारतीय स्टेट बैंक के बछौता शाखा से रूपयों की निकासी कर छर्रापट्टी स्थित अपने सीएसपी जा रहे थे.

मिली जानकारी के अनुसार घटना के बाद कांड का उद्भेदन करने एवं बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया था. जिसमें मोरकाही थाना प्रभारी आशुतोष कुमार, अलौली थानाध्यक्ष परेन्द्र कुमार सहित तकनीकी शाखा प्रभारी फैसल अहमद अंसारी शामिल थे.

पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्य के आधार पर लूट कांड का उद्भेदन करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले को लेकर एसपी ने बताया है कि गिरफ्तार अभियुक्तों में जिले के अलौली थाना क्षेत्र के पीराही के गोलू, रौन के मनटुन कुमार यादव सहित समस्तीपुर जिले के बिथान थाना क्षेत्र के सुखासन के गुड्डू कुमार व वकील कुमार शामिल हैं. साथ ही पुलिस ने लूटी गई मोबाइल, लूट की राशि से खरीदी गई मोबाइल सहित चार मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को बरामद किया है.

Check Also

बदमाशों ने युवक को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत

बदमाशों ने युवक को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत

error: Content is protected !!