खगड़िया रेलवे स्टेशन पर मिला हथियार व कारतूस से भरा बैग
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : खगड़िया रेलवे स्टेशन के फुट ओवरब्रिज पर से जीआरपी ने हथियार और कारतूस से भरा एक बैग बरामद किया है. स्टेशन परिसर से भारी मात्रा में हथियार की बरामदगी कई सवाल छोड़ गया है. हलांकि रेल प्रशासन मामले की जांच में जुट गई है.
पुलिस सूत्रों की मानें तो जीआरपी ने प्लेटफॉर्म के पश्चिमी भाग में बने फुट ओवरब्रिज पर गुरुवार की रात एक हरे रंग का बैग लावारिस हालत में देखा. जिसके बाद बैग की जांच की गई तो पुलिस हैरान रह गई. मिली जानकारी के अनुसार बैग से दो देसी कट्टा और दो ऑटोमैटिक पिस्टल सहित कुल 34 राउंड कारतूस बरामद किया गया.
जीआरपी थानाध्यक्ष सुमन प्रसाद सिंह ने बताया कि बैग के अंदर से 2 ऑटोमैटिक पिस्टल, 2 देसी कट्टा सहित 7.6 बोर का 26 गोली सहित कुल 34 कारतूस बरामद किया गया है. बताया जाता है कि बैग लावारिस हालत में था और संदेह के आधार पर जब पुलिस ने बैग की जांच की तो बड़ी सफलता हाथ लगी. बहरहाल रेल पुलिस स्टेशन परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है.